कुए की मोटर चोरी करने वाले आरोपियों को देवनगर पुलिस ने धर दबोचा
Type Here to Get Search Results !

कुए की मोटर चोरी करने वाले आरोपियों को देवनगर पुलिस ने धर दबोचा

कुए की मोटर चोरी करने वाले आरोपियों को देवनगर पुलिस ने धर दबोचा
एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 7477071513
देवनगर/गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ियाखेड़ी में पर्वत सिंह धाकड़ पिता कुंजी लाल धाकड़ उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मुड़िया खेड़ा के खेत में बने हुए कुए से एक पनडुब्बी मोटर तथा एक बोरवेल मोटर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली जिसकी शिकायत पर्वत सिंह धाकड़ द्वारा 12 फरवरी को देवनगर थाने में की गई अपराध क्रमांक 31 वर्ष 2022 धारा 379 IPC के तहत मामले को पंजीबद्ध कर रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल एडिशनल एसपी अमृत मीणा एवं देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करनी शुरू कर दी जिसमें आरोपी धर्मेंद्र धाकड़ पिता नारायण सिंह धाकड़ उम्र 23 वर्ष निवासी कन्या शाला के पास देवनगर को पकड़कर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी शुभम वेदी के साथ दो पानी की मोटर चोरी करना स्वीकार किया उसके कब्जे से 5 हॉर्स पावर की एक पनडुब्बी एवं घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई पिकअप वाहन बोलेरो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
बता दें कि उसका साथी शुभम वेदी पिता भवरलाल वेदी उम्र 21 साल निवासी पठारी थाना कोतवाली रायसेन फरार चल रहा था जिसे पठारी बमोरी से 9 मार्च 2022 को मुखबिर की सूचना पर पकङा गया जिसने पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र सिंह धाकड़ के साथ मिलकर मुड़ियाखेड़ी के कुआं से दो मोटर चोरी करना स्वीकार किया उसने बताया कि उसके हिस्से में आई एक बोरवेल मोटर उसके घर पर रखी है जिससे पुलिस द्वारा विधिवत घर से एक बोरवेल मोटर जप्त कि गई। आरोपियों को पकड़ने में सहायक रहे उप निरीक्षक राम प्रकाश सक्सेना प्रधान आरक्षक 110 कल्याण सिंह प्रधान आरक्षक 253 माधव सिंह आरक्षक 158 ओम की भूमिका वाकई तारीफ लाइक रही
वहीं देवनगर पुलिस की शीघ्र कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------