मेरठ रंगों के पर्व होली पर आम जनता को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) द्वारा होली पर 24 घंटे सुचारू बिजली देने का वादा किया गया है। मेरठ सहित आसपास के सभी जिलों में होली पर निर्बाध बिजली दी जाएगी। पीवीवीएनएल के प्रबन्ध निदेशक, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि होली के अवसर पर सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जायेगी।
एमडी ने पश्चिमांचल के तहत आने वाले वेस्ट यूपी के सभी 14 जिलों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि होली पर कोई ब्रेकडाउन न लिया जाए। इमरजेंसी में ऐसा करना पड़े तो पहले जनता को उसकी सूचना दें। ब्रेकडाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण किया जाये। एमडी ने निर्देश दिया है कि हर जिले में अफसर अपने अपने खंड में मरम्मत गैँग की व्यवस्था करें ताकि त्योहार पर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रिपेयरिंग हो सके। अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी बिजलीघर पर ही रहेंगे ताकि ब्रेकडाउन होने पर तुरंत ब्रेकडाउन अटैन्ड कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।
वेस्ट यूपी में होली पर जनता को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा
सोमवार, मार्च 21, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.