![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCX1qfBekxgVidJIQ_OEtpr29RZQPLvSDjT-EkrxflpBKv0hjba4qQDEqrC31IenqyPJjcJrzOqJQy7XTbp9zsJJTzm2343rwdiJ9u9pYzKUowuN1xu35xegqd1OCuC8I6HtwdvaIeNSuZOAbHIu7V-3rmO_rQJrWK4CO7p-21jsV2kOgNGZ0Jj_So/w640-h457/download%20(2).jpg)
मन्दसौर - विगत दिनों शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी गीतादेवी पति स्वर्गीय विनोद कुमार पालीवाल की शिकायत पर आरोपीगण राजेन्द्र प्रसाद पालीवाल व उसके तीनों पुत्रों के विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक जालसाजी कर स्वर्गीय विनोद कुमार पालीवाल के नाम से फर्जी वसीयत व बंटवारा लेख बनाने के मामले में मुक़द्दमा दर्ज किया था लेकिन लगभग 2 माह बीतने के बाद भी आरोपीगण की गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह पीड़िता विधवा महिला की जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे है । फरियादी गीतादेवी पालीवाल ने बताया कि आरोपीगण ने पहले उसके स्वर्गीय पति विनोद कुमार पालीवाल की फर्जी वसीयत व फर्जी बंटवारा लेख के आधार पर उसके स्वर्गीय पति की समस्त सम्पत्तियों को अपने नाम तहसीलदार से मिलकर करा लिया इस मामले में न्यायालय में कार्यवाहियां प्रचलित है । इसी दौरान आरोपीगण गीतादेवी पालीवाल के नाम की कृषि भूमि जो कस्बा मन्दसौर में स्थित है पर जबरन कब्जा करना चाह रहे है । जबकि जमीन का विधिवत सीमांकन हो चुका है व गीतादेवी पालीवाल ही एक मात्र स्वामित्व व आधिपत्य धारी है ।पीड़िता गीतादेवी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने के लिए समय मांगा है व मदद की गुहार लगाई है । पीड़िता ने कहा कि मुझ विधवा महिला की सम्पत्ति को आरोपीगण अनैतिक तरीकों से हड़पना चाहते है और इस कार्य में मन्दसौर के कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी आरोपीगण की मदद कर रहे है । गीतादेवी ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री निवास के सामने जाकर धरना भी देना पड़ा तो देगी ।विधवा महिला ने बताया कि इस मामले मे बंटवारा लेख व वसीयत की हैण्ड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जिसमें स्वर्गीय विनोद कुमार जी पालीवाल के हस्ताक्षर को फर्जी पाया गया है । बंटबारा लेख पैतृक सम्पत्तियों का होता है न कि स्वअर्जित सम्पत्तियों का ।पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर की गई जिस पर राजेन्द्रपालीवाल व उसके तीनों पुत्रों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420,467,468 व 120 बी का अपराध दिनांक 21-01-2022 को पंजीबद्ध किया है । इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा आरोपी गणों की कोई गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर तथा आरोपियों द्वारा अन्य संपत्तियों को हड़पने की कोशिश करने तथा महिला को परेशान करने के मामले में महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है।
9425108538
Please do not enter any spam link in the comment box.