एकल समूहों का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की निविदा सूचना
Type Here to Get Search Results !

एकल समूहों का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की निविदा सूचना

बुरहानपुर/21 मार्च, 2022/- आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की विशेष जानकारी के लिये राज्य शासन के आदेशानुसार यह सूचना प्रकाशित की जाती है कि, बुरहानपुर जिले में वर्ष 2022-23 अर्थात 01 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक की अवधि के लिये आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के निर्देशों, निर्धारित शर्तो एवं प्रकिया के अधीन बुरहानपुर जिले की नवीनीकरण/लॉटरी आवेदन-पत्र रहित मदिरा की फुटकर बिक्री की (कम्पोजिट) 10 मदिरा दुकानों के 03 एकल समूहों का निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से जिला कलेक्टर बुरहानपुर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा निम्नानुसार कार्यक्रम एवं निष्पादन स्थल कार्यालय कलेक्टोरेट सभाकक्ष बुरहानपुर में किया जायेगा।  
क्र विवरण तिथि व समय
1 ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय   दिनांक 20.03.2022 को प्रातः 10 बजे से 22 मार्च 2022 को अपरान्ह 3.30 बजे तक।
2 ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय। दिनांक 22 मार्च 2022 को अपरान्ह 4 बजे से ।
3 जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय । टेण्डर खोलने की प्रकिया पूर्ण होने तक ।
ई-टेण्डर की तिथियों, समय एवं प्रकिया में परिवर्तन करने का अधिकार आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश को रहेगा। ईच्छुक व्यवसाईयों/व्यक्तियों द्वारा मदिरा दुकानों/एकल समूह का विवरण, सेलपेपर, मादक द्रव्यों की खपत, धरोहर राशि, ड्यूटी की दरों तथा संबधित नियमो आदि की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय जिला बुरहानपुर से किसी भी दिन (अवकाश के दिनो सहित) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। मदिरा दुकानों के निष्पादन संबंधी विस्तृत जानकारी आबकारी विभाग की वेबसाईट ूूूण्मगबपेमण्उचण्हवअण्पद से एवं विज्ञप्ति की प्रति एवं अन्य जानकारी ीजजचेरूध्ध्उचजमदकमतेण्हवअण्पद से भी डाउनलोड की जा सकती है। मदिरा दुकानो के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर की कार्यवाही में जो व्यक्ति /फर्म/कंपनी/कन्सर्ॉिर्टयम ;ब्वदेवतजपवनउद्ध भाग लेना चाहे, वे इस संबंध में उल्लेखित वर्णित प्रकिया, शर्ते एवं प्रतिबंधो के अंतर्गत ई-टेण्डर द्वारा एनआईसी के पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्उचजमदकमतेण्हवअण्पद) पर ऑफर दे सकते है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------