रायसेन, 10 मार्च 2022
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने एवं उन्हें निखारने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के निर्देशन में सॉची विधानसभा क्षेत्र में पारंपरिक भारतीय खेल कबड्डी में विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगद पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार पॉच हजार रू, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रू एवं तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपए का पुरस्कार प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी।
मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग रायसेन द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 एवं 11 मार्च को विधायक कप 2022 कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सांची विधानसभा क्षेत्र में गैरतगंज विकासखंड के अंतर्गत 20 टीमों ने बालक वर्ग में भाग लिया एवं महिला वर्ग में 2 टीमों ने भाग लिया। दिनांक 11 मार्च को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच दोपहर 1ः30 बजे पहला सेमीफाइनल ग्राम टेहरी मोर पार विरुद्ध देवरी गंज और दूसरा सेमीफाइनल ग्राम सोडलपुर गोरखा के मध्य खेले जाएंगे। उसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा तथा शाम को जनपद पंचायत के खेल मैदान पर खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विधायक कप प्रतियोगिता में लगभग 240 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
Please do not enter any spam link in the comment box.