श्योपुर, 10 मार्च 2022
प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा ग्राम कुहांजापुर में ऑनलाईन वीसी के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त ऑनलाईन शिविर में ग्रामीणजनों कों उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए नालसा की स्कीम- नालसा स्कीम एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना, नालसा की स्कीम- नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सहायता योजना, भारतीय दण्ड सहिंता, भृष्टाचार निवारण अधिनियम, म0प्र0 अपराधक पीडित प्रतिकर योजना 2005, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन के लाभ, दिनांक 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत, के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता नंबर 15100 के बारे में बताया।
Please do not enter any spam link in the comment box.