रायसेन, 10 मार्च 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन द्वारा प्रधान न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ओंकार नाथ के मार्गदर्शन में गूगल मीट के माध्यम से तहसील विधिक सेवा समिति गौहरगंज में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संगीता यादव द्वारा लोकउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएॅ), नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएॅ), नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएॅ), नालसा (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएॅ) योजना विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में श्रीमती दिव्या भलावी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा म0प्र0अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, जिला परामर्श योजना, पारिवारिक विवाद समाधान योजना एवं टोल फ्री नं. 15100 के बारे में जानकारी दी गई। इस योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर रायसेन के कार्यालय में आकर प्राप्त कर सकते है।
Please do not enter any spam link in the comment box.