वारासिवनी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय षिविर ग्राम तुमाड़ी में लगा हुआ है । जिसका आज तिसरा दिन है। जिसमे बौद्धिक चर्चा के विषय में मतदान से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सुबह 9 बजे से परियोजना कार्य के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा नारे और पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए गांवों में जागरूकता का संदेष दिया। उसके बाद स्वयं सेवकों द्वारा दोपहर 2 बजे बौद्धिक चर्चा के कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र डोंगरे सहायक प्राध्यापक (हिन्दी), कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अष्विनी रहांगडाले (प्रोग्रामर निर्वाचन शाखा वारासिवनी) एवं विषिष्ठ अतिथि श्री पीयूष नेवारे (कम्प्युटर ऑपरेटर) निर्वाचन शाखा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा सात दिवसीय विषेष षिविर में बौद्धिक चर्चा के कार्यक्रम में मतदान से संबंधित महात्वपूर्ण बातों और निर्वाचन प्रक्रिया तथा वोटर आईडी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सफल मंच संचालन एनएसएस इकाई के छात्र रवि माहुले द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्णा पराते के नेतृत्व मे सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.