एस.एस.एल.जैन पी.जी.कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सोठिया में चौथे दिन प्रभात फेरी एवं योगा साथ ही परेड की
एस.एस.एल. जैन पी.जी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सोठिया में चौथे दिन प्रभात फेरी एवं योगा साथ ही परेड की। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के तहत ग्राम की सड़को में हो रहे गढ्डों में मिट्टी व किट्टी भर कर समतल किया और शिविर परिसर में साफ सफाई की । रोल कॉल पर रंगोली बनाई साज सज्जा कर श्रमदान किया।
बौद्धिक सत्र में एन एस एस के वरिष्ठ स्वयंसेवक रामराज बघेल और नरेंद्र ठाकुर जी ने शिवरार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं इस शिविर से रासेयो से जुड़े अपने अनुभवों को नए स्वयंसेवक के साथ साझा किया। रासेयो स्वयंसेवकों को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हुए,उनके जीवन में गहरी
छाप छोड़ता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ हंसा शाह ने रासेयो के स्वयंसेवकों को अपने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के अतिरिक्त सकारात्मक कार्य करने पर, कहा कि इसका फल उन्हें इसी जीवन में मिलेगा।साथ ही ग्रामीण महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी एवं शिविरार्थियों को उक्त जानकारी ग्रामीण महिलाओं के साथ साझा करने को कहा। उक्त शिविर में वरिष्ठ स्वयंसेवक के साथ नए स्वयंसेवक भी शिविरार्थी भी ग्राम सौठिया में ठहरे हुए है।
Please do not enter any spam link in the comment box.