कटनी (2 मार्च)- अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, सहायक आयुक्त सहकारिता, नोडल अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देशित किया है कि किसानों के आधार नंबर में सही मोबाईल नंबर दर्ज करने की कार्रवाई अभियान के रुप में कराई जाये। आगामी रबी विपणन मौसम में किसानों के समर्थन मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में ही किया जायेगा। इस संबंध में अधीक्षक पोस्ट ऑफिस एवं शाखा प्रबंधक इंडिया पेमेन्ट बैंक से समन्वय स्थापित कर जारी निर्देशानुसार कार्रवाई कराया जाना सुनिश्चित करें।
ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत एवं समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिये उनके आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था की जाना है। इसके लिये किसान का ई-केवाईसी किया जाना है। ई-केवाईसी के लिये आधार में सही मोबाईल नंबर दर्ज होना आवश्यक है ताकि ओटीपी प्रेषित किया जा सके। आधार नंबर में वर्तमान, सही मोबाईल नंबर दर्ज करने के लिये प्रति हितग्राही 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार इंडिया पेमेन्ट बैंक द्वारा प्रदेश के समस्त पोस्ट ऑफिस में जिले के निवासियों के आधार नंबर में सुधार की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इंडिया पेमेन्ट बैंक द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के आधार डाटाबेस में सुधार करने के लिये स्वीकृति प्रदान की गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.