मंदसौर 2 मार्च 22/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नवीन केन्द्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक क्रियान्वयन हेतु अनुमोदित की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य पोल्ट्री/भेड/बकरी पालन/चरी एवं चारा विकास में उद्यमिता विकास करना है। इस योजना की विस्तृत मार्गदर्शिका विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.in तथा mpdah.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र इच्छुक हितग्राही को ऑनलाइन पोर्टल nlm.udyamimitra.in पर अपना आवेदन कर सकते है। जिले के समस्त किसान उत्पादक संगठन एवं व्यक्तिगत उद्यमीयों से अपील की जाती है कि वे अपना प्रकरण ahidf.udyamimitra.in पोर्टल पर दर्ज करावें। आवेदन भरने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो श्री विकास (सेडमेप) मो.न. 9599937207 पर सम्पर्क कर सकते है।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का किसान लाभ लें
शुक्रवार, मार्च 04, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.