बालाघाट चिन्नौर” चावल के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में व्यापार के लिये हुआ समझौता चिन्नौर उत्पादक किसानों की कंपनियों और दिल्ली की कंपनी के बीच हुआ एम.ओ.यू.
Type Here to Get Search Results !

बालाघाट चिन्नौर” चावल के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में व्यापार के लिये हुआ समझौता चिन्नौर उत्पादक किसानों की कंपनियों और दिल्ली की कंपनी के बीच हुआ एम.ओ.यू.

भारत सरकार, कृषि मंत्रालय के निर्देशन में कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव के तत्वाधान में बालाघाट जिले में "मीठी क्रांति" शहद उत्पादन और काजू की खेती से सम्बंधित दो दिवसीय कार्यशाला का होटल मल्लिकार्जुन, बालाघाट में दिनांक 27-28 फरवरी 2022 को आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में म.प्र. में कृषि क्षेत्र की प्रथम जी.आई. टैग प्राप्त "बालाघाट चिन्नौर" चावल की ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग और चिन्नौर चावल के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा देने हेतु "एक जिला-एक उत्पाद" आधारित एफ.पी.ओ. चिन्नौर वैली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, वारासिवनी और लालबर्रा चिन्नौर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, लालबर्रा का दिल्ली की सत्सुमी फार्म्स (एल.एल.पी.) कंपनी के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया।जिले के दोनों एफ.पी.ओ. और सत्सुमी फार्म्स (एल.एल.पी.) कंपनी के बीच हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. एक बायबैक समझौता है। जिसके तहत दोनों एफ.पी.ओ. के माध्यम से जिले के चिन्नौर उत्पादक किसानों की चिन्नौर का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विक्रय सुनिश्चित हो गया है। इस समझौते के बाद किसानों को चिन्नौर के विक्रय की समस्या समाप्त होने के साथ साथ अच्छे भाव मिलना तय हो गया।जिले में चिन्नौर उत्पादक किसानों की दो कंपनियां (एफ.पी.ओ.) वारासिवनी एवं लालबर्रा विकासखण्ड में कार्यरत है, जो कि चिन्नौर के उत्पादन के साथ साथ प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन का कार्य रही है। हाल ही में इन दोनों कंपनियों को भारत सरकार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फारेन ट्रेड, नई दिल्ली से ‘इंपोर्टर-एक्सपोर्टर कोड’ प्राप्त होने से चिन्नौर चावल के विदेश निर्यात के रास्ते खुल गये हैं।यह एम.ओ.यू. दोनों चिन्नौर उत्पादक एफ.पी.ओ. के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं सत्सुमी फार्म्स (एल.एल.पी.) के प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया गया। एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के दौरान जिले के अग्रणी चिन्नौर उत्पादक कृषक श्री गौरीशंकर बिसेन, अध्यक्ष, म.प्र. अ.पि.व. कल्याण आयोग व विधायक, बालाघाट तथा दोनों एफ.पी.ओ. के शेयरधारक चिन्नौर उत्पादक कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. एन.के.बिसेन, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, मुरझड, उपसंचालक (कृषि) श्री राजेश खोबरागड़े, सहायक संचालक (उद्यानिकी) श्री सी.बी.देशमुख, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर.एल. राउत, कृषि वैज्ञानिक डॉ.उत्तम बिसेन, डॉ.शरद बिसेन, डॉ. विक्रम सिंह गौर, सहायक उपनिरीक्षक मनोज पटले एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------