नई दिल्ली । रोहिणी इलाके में सगाई की शापिंग का सामान भारत भेजने के नाम पर महिला डाक्टर से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित जीवनसाथी डाट काम के जरिये पीड़िता के संपर्क में आया था और खुद को डाक्टर बताकर उन्हें भरोसे में लिया था। रोहिणी साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता रोहिणी स्थित एक प्रसिद्ध अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने 28 फरवरी को जीवनसाथी डाट काम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। उन्हें डा. प्रकाश शर्मा नामक प्रोफाइल से मैच का निवेदन आया। आरोपित ने अपने प्रोफाइल पर खुद को लीवरपुल, युनाइटेड किंगडम स्थित ऐंट्री नामक अस्पताल का सर्जन बताते हुए फरीदाबाद का निवासी बताया था।
12 मार्च को आरोपित ने महिला से कहा कि वह सिंगापुर में एक हफ्ते का सेमीनार में भाग लेने के बाद 21 मार्च को भारत आ रहा है। उसने दोनों की सगाई के लिए शापिंग की है। वह सामान कोरियर कंपनी के जरिये भेज रहा है। 14 मार्च को पीड़िता के पास कोरियर कंपनी की ओर से मेल आया। इसमें लिखा था कि पार्सल मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर होल्ड हो गया है। कस्टम से क्लीयर करवाने के लिए उन्हें करीब एक लाख देने होंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.