बुरहानपुर/4 मार्च, 2022/- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दिनांक 3 एवं 4 मार्च, 2022 को पुरूष-महिला वर्ग में विधायक कप कब्बडी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। जिसमें विधानसभा बुरहानपुर क्षेत्र के 22 टीमों के 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच आज संपन्न हुआ।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरूष वर्ग में मित्र मंडल लालबाग विजेता तथा महिला वर्ग में सेवासदन महाविद्यालय विजेता रहा। इसके साथ ही पुरूष वर्ग में द्वितीय स्थान पर शिवशक्ति क्लब, तृतीय स्थान जागृति व्यायाम शाला लालबाग तथा महिला वर्ग में द्वितीय स्थान पर बुरहानपुर वॉलीवाल क्लब व हरीपुरा हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgoQsFjQ3l_bPV1jraUEn06mxEibVEzV-g2gF3TfnHYQQJ__s8KS26BfYEbY49QMeW4AvnDxYZSEDSTPGqogipCESlv1oqtumAr-dEsgxOGtCGaLjlcsY_kUWjM7rbq-uD2LKhcFSewlm1uzCMVm4iGXjBG9wNOoNO2r83DYgxp_oQxaaPuanOyucfM=w640-h380)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुरहानपुर विधायक श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह ने विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान टीमों को विधायक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया तथा टीमों को निर्धारित पुरस्कार राशि भी दी गई। विधायक कप प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री गोपाल ठाकुर, श्री अनुप काले, श्री चेतन काले, श्री मनोज महाजन, श्री जगननाथ पाटील, श्री उमेश महर्षि, श्री उमेश कोष्ठा, सुश्री ममता देव, सुश्री माधवी रघुवंशी ने अपनी भूमिका निभाई। जिला खेल अधिकारी श्री बांगरिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, विशेष अतिथि श्रीराम महाजन, श्री हर्षित ठाकुर इत्यादि सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.