कटनी (27 मार्च)- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह प्रवेश आयोजन की तैयारी का जायजा लेने सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे रविवार को ग्राम पंचायत जुहला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सीईओ श्री गोमे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो से संवाद किया। उन्होंने सचिव ,रोजगार सहायक से फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया व ग्राम पंचायत में चल रही योजनाओं और गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। करारोपण के संबंध में जानकारी लेने पर संपत्ति, जल, स्वच्छता कर में लक्ष्य के विरुद्ध पंजीयन एवं कर वसूली में लापरवाही पाए जाने पर रोजगार सहायक को लक्ष्य के विरुद्ध शतप्रतिशत पंजीयन व कर वसूली की प्रक्रिया में तेजी लाने और एक सप्ताह में लंबित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। करारोपण कार्य में रुचि नहीं लिए जाने के कारण रोजगार सहायक को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी सीईओ श्री गोमे ने दिए।
सीईओ श्री गोमे ने गांव का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिसमें पाया कि सड़क व नालियों की साफ-सफाई नही कराई गई है और न ही कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ श्री गोमे ने सचिव को दो दिवस के अंदर साफ सफाई कराते हुए वीडियो के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन करने पर पाया कि नल जल योजना की फिटिंग व संधारण तकनीकी रूप से सही नहीं है। जिसको लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री के माध्यम से परीक्षण कराते हुए आवश्यक सुधार कराने के निर्देश भी सीईओ ने दिए।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। पात्रता के अनुसार आयुष्मान कार्ड, पात्रता पर्ची ,पेंशन, पीएम आवास, स्ट्रीट वेंडर व अन्य योजनाओं से वंचित हितग्राहियों के लिए विशेष कैंप आयोजित कर उन्हें लाभान्वित कराने के निर्देश भी सीईओ श्री गोमे ने दिए। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत जुहली का विजिट करते हुए प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के पूर्व साफ सफाई कराने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सचिव को दिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.