श्योपुर, 02 मार्च 2022
पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए दो अपराधियों पर 05-05 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया है।
अपराधी खुर्शीद एवं मुबारिक निवासीगण ग्राम अंदरोला थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा पर थाना कोतवाली में धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत अपराध क्रमांक 142रु21 दर्ज है। उक्त अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने के लिए सूचना देने पर 05-05 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.