बस्ती । चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम क्षणों में बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार डा. आलोक रंजन ने अपनी ताकत झोंक दिया है। विधानसभा क्षेत्र के बड़े बुर्जुगों, महिलाओं, युवाओं, मतदाताओं से बातचीत में डा. रंजन ने कहा कि जब तक राजनीति में अच्छे लोग नहीं आयेंगे बाबा साहब का सपना पूरा नहीं होगा। कहा कि बाबा साहब ने जो संघर्ष शुरू किया था आजादी के सात दशक बाद भी वे समस्यायें समाप्त नहीं हुई है। डा. रंजन ने कहा कि समाजसेवा उनके खून में है। उनके पिता डा. वी.के. वर्मा ने एक चिकित्सक और समाजसेवी के रूप में जो जगह बनायी है उनसे प्रेरणा लेकर ही वे चुनाव मैदान में है। कहा कि बसपा ने जो कहा उसे किया। बहन जी ने कांशीराम आवास बनवाया किन्तु भाजपा की सरकार में कांशीराम आवास घोर उपेक्षा के शिकार है। वादा किया कि अवसर मिला तो मतदाताओं से संवाद बनाकर विकास कार्य कराये जायेेंगे।
बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के हरदिया चौराहा, बक्सई चौराहा, बिहारा, करियाबारी व उदयपुरवा, दयालपुर ग्राम व वाल्टरगंज चौराहे पर जनसम्पर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन के साथ मनीष चौधरी, डॉ सुरेंद्र चौधरी, डॉ राजेश चौधरी, आलोक चौधरी, मनीष आजाद, अंकित राणा, विशाल गुप्ता, विनोद जायसवाल ,आर के पाण्डेय के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
बसपा के आलोक रंजन ने मतदाताओं से बनाया संवाद
मंगलवार, मार्च 01, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.