लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्ता और विपक्ष ने सर्वसम्मति से सतीश महाना को अध्यक्ष चुना। महाना के स्पीकर के रूप में चुनाव के बाद जहां नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष का आभार जताकर महाना की जमकर तारीफ की। वहीं नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी की बातों से खुद को सहमत बताते हुए उनकी सराहना की। अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष को उनके संरक्षण की जरूरत होगी। इस दौरान सदन में कई बार हंसी-ठहाके भी गूंजे।
महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''जहां आप लगातार एक क्षेत्र से जीतकर आए। इसतरह के बहुत कम लोग होते हैं। स्वाभिविक वहीं सदस्य जीतता है, जो जनता के बीच लोकप्रिय हो। जनता का उससे प्यार हो। आप जरूर उस जनता के बीच में घुलमिल हैं, इस कारण जनता ने कभी किसी दूसरे दल के प्रत्याशी की ओर नहीं देखा। आपको लगातार जितवाया। 18वीं विधानसभा में आप भारी बहुमत से जीतकर आए हैं।''
अखिलेश ने कहा, ''आपकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। हमें आपके संरक्षण की जरूरत होगी। आपको हमारे अधिकारों की रक्षा करनी है। हालांकि, आप राइट साइड से आए हैं, लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट साइड का रखना है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आप जितना विपक्ष को समय देने वाले हैं, लोकतंत्र उतना मजबूत होगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आप चुनी हुई सरकार के स्पीकर है, हमने इलेक्ट होकर आपको इलेक्ट किया है। आपको उतना ध्यान देना होगा कि जो चुनी हुई सरकार है, वह तानाशाह ना बन जाए।
इसी दौरान अखिलेश ने महाना की विदेश यात्राओं का जिक्र कर कहा आप लगभग 35 देश घूमकर आए हैं, यह बात तब मुझे पहले पता होनी चाहिए थी। इस पर महाना ने हंसकर कहा, आपने प्रयास नहीं किया ना। इस पर सदन में ठहाके लगे। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी यह है कि इसतरह के सदस्य अध्यक्ष बने हैं, जो अब जब कभी विदेश यात्रा होगी तब भूलेंगे नहीं, यह नहीं करना कि केवल राइट वालों को ले जाएं आप। सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि राइट में कुछ सदस्य हैं, जो विदेश नहीं जाना चाहते। इस पर स्पीकर ने उनसे नाम पूछ लिया,तब खुद अखिलेश दूसरे सदस्यों के साथ ठहाका लगाने लगा। उन्होंने कहा कि वह बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
अखिलेश ने योगी पर किया तंज, कुछ लोग विदेश नहीं जाना चाहते
गुरुवार, मार्च 31, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.