नई दिल्ली । संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एमटीएनएल की भूमिगत तारों के मरम्मत कार्य के लिए सीवर लाइन में उतरे तीन श्रमिकों समेत चार लोग सीवर में गिर गए।सीवरलाइन में गिरे लोगों की पहचान उत्तम नगर के बच्चू, पिंटू, सूरज सैहनी व रोहिणी सेक्टर 16 के रिक्शा चालक सतीश के रूप में हुई है।पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी सीवर में गिरे लोगों को निकालने के बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।डीसीपी बृजेंद्र यादव का कहना है कि चारों लोगों को सीवर में लगे जाल पर पड़े हुए देखा जा रहा है। साढ़े तीन घंटे से चारों हिल भी नहीं रहे हैं। ऐसे में उनके जिंदा होने की संभावना कम ही है। हालांकि एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि चारों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.