मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाला हरदयाल की पुण्य-तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाला हरदयाल की पुण्य-तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

मंदसौर 4 मार्च 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला हरदयाल की पुण्य-तिथि पर उनका स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। लाला हरदयाल भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के उन अग्रणी क्रान्तिकारियों में थे, जिन्होंने विदेश में रहने वाले भारतियों को देश की आजादी की लड़ाई में योगदान के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित किया और उनका जन्म 14 अक्टूबर 1884 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने अमेरिका जाकर गदर पार्टी की स्थापना की। लाला हरदयाल ने लन्दन में देशभक्त समाज स्थापित कर असहयोग आन्दोलन का प्रचार किया। उन्होंने 'वाईएमसीए' के समानान्तर यंग मैन इण्डिया एसोसिएशन की स्थापना की। लाला हरदयाल ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में हिन्दू दर्शन पर कई व्याख्यान दिए। अमेरिकी बुद्धिजीवी उन्हें हिन्दू सन्त, ऋषि एवं स्वतन्त्रता सेनानी कहा करते थे। वे वर्ष 1912 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में हिन्दू दर्शन तथा संस्कृत के ऑनरेरी प्रोफेसर नियुक्त हुए। वहीं रहते हुए आपने गदर पत्रिका का प्रकाशन भी किया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 4 मार्च 1939 को लाला हरदयाल का अवसान हुआ।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------