अंकुर अभियान: सीआईएसफ कॉलोनी नर्मदापुरम में किया गया सघन पौधारोपण, लगभग 500 पौधे रोपे गए
Type Here to Get Search Results !

अंकुर अभियान: सीआईएसफ कॉलोनी नर्मदापुरम में किया गया सघन पौधारोपण, लगभग 500 पौधे रोपे गए



नर्मदापुरम/04,मार्च,2022/ जिले में अंकुर अभियान के तहत 1 मार्च से 5 मार्च तक संचालित पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सीआईएसएफ कॉलोनी नर्मदापुरम में कमिश्नर श्री मालसिंह एवं सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट वैभव कुमार दुबे की गरिमामय उपस्थिति में सघन पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर श्री मालसिंह ने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद श्री कोशलेश तिवारी ने बताया कि सीआईएसफ यूनिट में लगभग 500 पौधे रोपे गए। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामएसडीओपी श्रीमती मंजू चौहानतेज कुमार गौर आलोक राजपूतसहायक कमांडेंट सीआईएसएफ पी राम बाबू निरीक्षक राजकुमारनिरीक्षक विजेंद्र यादव एवं उप निरीक्षक मनोज कुमार चौहान उपस्थित रहे |

    उल्लेखनीय है कि जिले में पौधारोपण अभियान को एक जनआंदोलन का रूप दिया गया है,जिलों के अशासकीय संगठनसमुदाय आधारित संगठनों एवं निजी संगठनों को इस अभियान में जोड़ते हुए उनके परिसरों एवं अन्य योग्य स्थलों पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है ,जिसमें शासकीय कार्यालयों के भवनों,सार्वजनिक उपक्रमोंऔद्योगिक प्रतिष्ठानोंनिगममंडलों के कार्यालयों के प्रांगण में उपयुक्त स्थान पर पौधारोपण किया जा रहा है। जिलों के अशासकीय संगठनसमुदाय आधारित संगठनों एवं निजी संगठनों को इस अभियान में जोड़ते हुए उनके परिसरों एवं अन्य योग्य स्थलों पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्कूलकॉलेजआंगनवाडीछात्रावासपंचायत आदि के परिसरों में भी पौधारोपण जारी है। उपलब्ध अन्य शासकीय एवं वन भूमियों पर भी पौधारोपण किया गया है। जिलों के अशासकीय संगठनसमुदाय आधारित संगठनों एवं निजी संगठनों को इस अभियान में जोड़ते हुए उनके परिसरों एवं अन्य योग्य स्थलों पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। पौधों की व्यवस्था संबंधित व्यक्ति/संस्था की निर्धारित की गई है।

     ज्ञातव्य है कि पौधारोपण के इस अभियान में  वन/उद्यानिकी/कृषि विभाग की नर्सरी में उपलब्ध पौधों का उपयोग प्रचलित नियमानुसार किया जाएगा। रोपित पौधों की सुरक्षासिंचाई एवं देखभाल की जिम्मेदारी पौधारोपण करने वाले व्यक्तिसंगठनशासकीय संस्था की होगी। इस अभियान से जुड़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति किए गए पौधारोपण का विवरण फोटो सहितकी जानकारी अंकुर कार्यक्रम के "वायुद्रुत-अंकुर" ऐप पर अपलोड करेगा। साथ ही व्यक्ति MP-CMEVENTS पोर्टलhttps://webcast.gov.in/mp/cmevents पर तथा एक से 5 मार्च2022 के मध्य विशेष रूप से बनाई गई मिसकॉल सेवा नम्बर 0755-2706666 पर मिसकॉल देकर सूचना दे सकते है। सामूहिक रूप से किये गये पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों से मिस्ड काल देने की अपील की गई है। स्पष्ट है कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी आंगन में एक भी पौधा स्वप्रेरणा से लगाता हैतो वह यह जानकारी तीनों माध्यमों में से किसी एक माध्यम से दे सकेगा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------