![]() |
बस्ती । समाजवादी पार्टी अधिवक्तासभा जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में शनिवार को कचहरी में सघन सम्पर्क कर सपा के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान का आग्रह किया गया। दीवानी कचहरी, जनपदवार, यंगवार आदि एसोसिएशन पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं से सम्पर्क के दौरान राजेश यादव ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर अधिवक्ता हितों के कार्य जमीनी धरातल पर कराये जायेंगे। सम्पर्क के बाद साईकिल यात्रा निकालकर सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव, कविन्द्र चौधरी अतुल, त्रयम्बकनाथ पाठक, राजेन्द्र चौधरी और दूधराम के पक्ष में मतदान का आग्रह किया गया।
सम्पर्क एवं साईकिल यात्रा में राजेश यादव के साथ मुख्य रूप से अमरेन्द्र पाण्डेय ‘शिबलू’ रामनरेश चौहान, जितेन्द्र चौधरी, लालमन चौहान, अनिल यादव, राकेश मिश्र, सत्येन्द्र यादव, सुजीत यादव, मंशाराम कन्नौजिया, चन्द्रभूषण यादव, जगदीश एवं अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.