कोलकटी क्षेत्र में फ ाग उत्सव का हुआ भव्य आयोजन लोक कला का संरक्षण एवं संवर्धन अति आवश्यक - इंजी. आशीष मिश्रा
Type Here to Get Search Results !

कोलकटी क्षेत्र में फ ाग उत्सव का हुआ भव्य आयोजन लोक कला का संरक्षण एवं संवर्धन अति आवश्यक - इंजी. आशीष मिश्रा

सीधी।
कोलकटी क्षेत्र के फ गुआरो का मिलन समारोह के माध्यम से विंध्य प्रदेश के
ऐतिहासिक एवं पुरातन संस्कृत को जीवित रखने का एक नए पहल की शुरुआत ग्राम
पंचायत बरबंधा के ग्राम तेंदुआ से हुई जहां फ ाग उत्सव के लिए ग्राम
पंचायत स्तर की टीम का गठन हुआ। जिसमें कुटेली, कुन्सेडा, देवरी, लौआर,
नकझर कला, नकझर खुर्द, तेंदुआ ग्राम के कलाकारों ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष
इंजीनियर आशीष मिश्रा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष बरबंधा ग्राम पंचायत
सरपंच प्रतिनिधि इस्लाम अंसारी द्वारा मां सरस्वती वीणा वादिनी के
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया
तत्पश्चात उपस्थित सभी ग्राम पंचायतों के सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा
अपने ग्राम पंचायत के कलाकारों को सम्मानित करने के लिए कुमकुम, अबीर का
टीका लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम लौआर के कलाकारों को राजकुमार शुक्ला द्वारा, नकझर
कला के कलाकारों को विश्वनाथ प्रसाद पांडे  द्वारा, कुन्सेड़ा के
कलाकारों को अर्जुन साकेत द्वारा, नकझर के कलाकारों को राम गरीब पांडे
द्वारा एवं खुुटेली के कलाकारों को विनोद प्रजापति द्वारा तिलक लगाकर फ
ाग गायन की प्रतियोगिता दो विधाओं मे गाने का अवसर दिया गया। गायन
प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायक दल द्वारा उत्कृष्ट निर्णय देते हुए सभी
प्रतियोगी ग्राम पंचायत की टीमों को अतिथियों द्वारा सम्मान निधि प्रदान
की गई।
बाक्स
संस्कृति को संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता - इंजी. आशीष
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजीनियर आशीष मिश्रा ने उद्बोधन में
कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति को संरक्षण एवं संवर्धन की विशेष आवश्यकता
है। लोक कलाओं के माध्यम से हमारे युवा पीढ़ी को भारत की गौरवशाली
सांस्कृतिक यात्रा एवं इतिहास की जानकारी होती है। इस गौरवशाली संस्कृति
को सजो कर रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इस प्रयास से हमारे युवाओं को
स्वरोजगार का भी लाभ मिलेगा तथा समाज में महत्व बढ़ेगा। कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात सामाजिक समरसता सह भोग किया गया
तदउपरांत आए हुए कलाकारों दर्शक दीर्घा में पधारे ग्रामीण जन कलाकारों का
आभार आयोजक मंडल एवं वरिष्ठ समाजसेवी संतोष द्विवेदी एवं राजू द्विवेदी
द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफ ल संचालन शिवबरन पांडे एवं कमल
पांडे  द्वारा किया गया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति  -
ग्राम पंचायत लौआर से राजकुमार शुक्ला, विद्या चरण शुक्ला, मणि प्रसाद
शुक्ला, विनोद शुक्ला, धन्दाई, सुरेश शुक्ला, संदीप शुक्ला, सुरेश रावत।
ग्राम पंचायत बरबंधा तेदुआ से सुरेश सिंह, भगवान सिंह, बीरबल लालसा, उदय
पाल, रामबरन सिंह गोड़। ग्राम पंचायत देवरी से सुनील तिवारी, लक्ष्मण
विश्वकर्मा, जमुना विश्वकर्मा, राधिका कुशवाहा, राकेश, बसंत लाल गोलू,
शिव बहादुर, नीरज विश्वकर्मा, गुलाब भुजवा। ग्राम पंचायत कुन्सेडा से राम
द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, लालू साकेत, तेजा साकेत, चित्रसेन तिवारी,
रामा साकेत। ग्राम पंचायत नकझर कला से राम गरीब पांडे, शिव पति, शिववरण
पांडे, महाबली विश्वकर्मा, कमलेश, अतुल, अगरनाथ। ग्राम पंचायत नजर खुर्द
से रविंद्र पांडे, शिवपति आदि जन उपस्थित रहे।
०००००००००
सादर प्रकाशनार्थ - इंजी. आशीष मिश्रा, 9589551639






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------