नरवाई न जलाने एवं संतुलित उर्वरकों के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें : कमिश्नर श्री मालसिंह ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए खाद की सुचारू आपूर्ति एवं वितरण किया जाए मत्स्यपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं विभागीय लक्ष्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए कमिश्नर श्री मालसिंह ने की विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

नरवाई न जलाने एवं संतुलित उर्वरकों के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें : कमिश्नर श्री मालसिंह ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए खाद की सुचारू आपूर्ति एवं वितरण किया जाए मत्स्यपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं विभागीय लक्ष्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए कमिश्नर श्री मालसिंह ने की विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा

नर्मदापुरम/09,मार्च,2022/ कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।  सबसे पहले कमिश्नर ने कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीनों जिले में  प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तीनों जिले के सभी ग्रामों में किसान खेत पाठशाला का आयोजन कर किसानों को नरवाई न जलाने एवं उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर ने अमानक खाद बीज एवं कीटनाशक का विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए तीनों जिले के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।कमिश्नर ने मत्स्य विभाग को मत्स्यपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे सभी ग्रामों में मत्स्यपालक की समितियां बनाकर उनके किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग की समीक्षा में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरणऋण वसूली तथा अन्य  कार्यों में संतोषजनक प्रगति ना होने पर नर्मदापुरम एवं बैतूल जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता हरदा एवं होशंगाबाद तथा उपायुक्त बैतूल को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर ने पशुपालन विभाग अंतर्गत पशुपालकों के क्रेडिट कार्ड बनाने कार्य की प्रगति जानी। पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य में संतोषजनक प्रगति ना होने पर तीनों जिले के उपसंचालक पशुपालन विभाग को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए कमिश्नर श्री मालसिंह ने खाद्य विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि तीनों जिले में प्रतिमाह 7 तारीख अन्न उत्सव से 3 दिन में पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत राशन का वितरण किया जाए। यह राशन का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी अधिकारी की उपस्थिति में किया जाए। उन्होंने सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को आगामी रबी उपार्जन की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने आबकारी विभाग की समीक्षा कर नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों जिले में अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जाए। कमिश्नर ने परिवहन, खनिज एवं पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अंतर्गत कार्यों एवं राजस्व वसूली की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर ने उक्त सभी विभागों को इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर सहित सभी संभागी एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------