विद्युत सप्लाई बंद करने से नाराज ग्रामीण किसान समाज ने विद्युत मंडल देवनगर पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को दिया ज्ञापन
Type Here to Get Search Results !

विद्युत सप्लाई बंद करने से नाराज ग्रामीण किसान समाज ने विद्युत मंडल देवनगर पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को दिया ज्ञापन

विद्युत सप्लाई बंद करने से नाराज ग्रामीण किसान समाज ने विद्युत मंडल देवनगर पर एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को दिया ज्ञापन
एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 
भारतीय किसान संघ जिला रायसेन तहसील गैरतगंज देवनगर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पांच रोज से विद्युत सप्लाई बंद होने से नाराज होकर ग्रामीण किसान समाज ने टी आई घनश्याम उपाध्याय देवनगर को ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्युत मंडल देवनगर पर एफ आई आर दर्ज करने को कहा क्योंकि किसानों द्वारा अपने विद्युत कनेक्शन एवं घरेलू कनेक्शन जमा है उन किसानों को भी लाइट नहीं दी जा रही है जबकि यह नियम विरुद्ध है क्योंकि कोई भी विद्युत सप्लाई बंद की जाती है नियमानुसार 24 घंटे पूर्व इसकी सूचना दी जाती है जबकि विद्युत मंडल द्वारा ऐसा नहीं किया गया इससे नाराज किसानों ने सर्विस स्टेशन देवनगर कार्यालय पर ताला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया एवं विभाग से अपनी मांग रखी है कि जिन उपभोक्ताओं की बकाया राशि है उनके कनेक्शन काटे जावे ना कि सभी क्षेत्र के यह गलत है विद्युत एसी एससी गुप्ता जी द्वारा फोन करके बात करने पर किसानों ने कार्यालय के ताले खुले किसान संघ ने कहा है यदि किसानों को अनावश्यक परेशान किया जाएगा तो भारतीय किसान संघ किसानों के साथ है एवं सुपरवाइजर श्री विनोद पाटिल जी ने भी डी रायसेन श्री राजेश जी से भी बात की तब किसानों ने कहा उन्हें आप यही कार्यालय बजाएं और सभी से बात करें जिससे किसान समाज को विभाग द्वारा हो रही अनावश्यक वसूली रोकी जाए क्योंकि इस समय कोरोना काल में विद्युत कनेक्शन काबिल स्थापित किया था वह भी बिलों में जोड़ दिया गया है इसी से नाराज किसानों ने सभी से कहा है कि आप यह राशि अप्रैल-मई के महीनों में समायोजित कर किसानों से बसु लेना कि इस समय नाही किसान के पास कोई फसल आई है ना ही उसे बीमा की राशि प्राप्त हुई है इसके उपरांत उसने उन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है और पांच रोज से ग्राम तरावली धनिया खेड़ी बानी खेड़ी सुल्तानपुर ले लो गोवा किशनपुर करौदा आदि की लाइट बंद है उसे तुरंत चालू किया जाए
आवेदन देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय किसान संघ जिला मंत्री मिट्ठू लाल मीणा जिला सदस्य चरण सिंह धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष मिश्रीलाल मीणा धन सिंह धाकड़ धनीराम जी धाकड़ सूरत सिंह जी धाकड़ पवन कुशवाहा वीर सेन अमन सक्सैना सुनील सक्सैना आदि दर्जनों किसान रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------