सीएम विजिट के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण इसी सप्ताह करें-कलेक्टर शहर में खुलेंगे सॉची के पार्लर टीएल बैठक आयोजित
Type Here to Get Search Results !

सीएम विजिट के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण इसी सप्ताह करें-कलेक्टर शहर में खुलेंगे सॉची के पार्लर टीएल बैठक आयोजित



श्योपुर, 14 मार्च 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विजिट के दौरान प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी कर संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। विभागीय अधिकारी सभी 132 आवेदनों का निराकरण इसी सप्ताह करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गढवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बैठक में सीएमओ श्योपुर श्री बीडी कतरोलिया को निर्देश दिये कि पशुपालन एवं दुग्ध संघ ग्वालियर के अधिकारियों के साथ शहर में सॉची पार्लर खोलने हेतु कम से कम 05 स्थल चिन्हांकित कर लें, जिससे इन स्थानों पर सॉची दुग्ध पार्लर खोले जा सकें। उन्होने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौरव दिवस की ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन की कार्य योजना एवं किये जाने वाले कार्यो तथा लागत राशि का वाचन किया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बनाये जाने वाले आवासों की ऐसी कार्य योजना तैयार की जाये कि हितग्राहियों द्वारा शीघ्रता से आवास बनाये जायें। उन्होने कहा कि आवास प्लस में जुडे हुए हितग्राहियों का सत्यापन 07 दिवस में किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा बीट समाधान केन्द्र के तहत प्रत्येक तहसील में एक-एक केस का समाधान कराया जायें। उन्होने धारणा अधिकार के प्रकरणों में प्रगति बढाने के निर्देश एसडीएम श्योपुर एवं विजयपुर को दिये।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्र श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छता के सभी घटकों पर कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि एसडीएम श्योपुर बडौदा में तथा एसडीएम विजयपुर, विजयपुर नगरीय क्षेत्र में कल मंगलवार को स्वच्छता मॉनीटरों एवं सफाई कर्मियों के साथ शहर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए भ्रमण करें। वे स्वयं भी कल प्रातः श्योपुर शहर का भ्रमण कर स्वच्छता कार्यो का जायजा लेंगे। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने जानकारी दी कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 20 हजार 589 तथा चने के लिए 05 हजार 735 पंजीयन हो चुके है। इस अवसर पर श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा एडॉप्ट एन आंगनबाडी कार्यक्रम के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।  




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------