मां शिमला यात्रा और नव वर्ष भगवा यात्रा की बैठक संपन्न* *मां शिवना हम सबकी हैं, सबको इसकी चिंता करना है -भास्कराचार्य पंडित मिथिलेश नागर*
Type Here to Get Search Results !

मां शिमला यात्रा और नव वर्ष भगवा यात्रा की बैठक संपन्न* *मां शिवना हम सबकी हैं, सबको इसकी चिंता करना है -भास्कराचार्य पंडित मिथिलेश नागर*

  *मंदसौर-* प्रतिवर्ष नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू संस्कृति उत्सव समिति
द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन करती थी 15 वर्ष में प्रवेश पर हिंदू
संस्कृति उत्सव समिति और अग्रेसर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में इस बार
पूर्व संध्या की बजाए नववर्ष के दिन विशाल भगवा यात्रा का आयोजन किया गया है
इस हेतु हिंदू संस्कृति उत्सव समिति द्वारा दूसरी बैठक का आयोजन नगर पालिका
सभागृह में किया गया जिसमें समिति से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता
उपस्थित रहे बैठक में सभी उपस्थित जनों ने अपने अपने विचार रखे।
  उक्त जानकारी समिति के संस्थापक मनीष भावसार आजाद ने बताते हुए कहा है कि इस
बार मंदसौर शहर के अंदर नए साल पर एक नया कार्यक्रम समिति के 15 वर्ष पूर्ण
होने पर शहरवासी को दिया जा रहा है ।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भावसार
ने बताया कि मंदसौर शहर के अंदर 15 वर्ष पूर्व हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम भी
हिन्दू संस्कृति उत्सव समिति द्वारा ही दिया गया। एक दशक से ज्यादा समय होने
पर मंदसौर शहर के लिए नए साल पर भगवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है भगवा
यात्रा गांधी चौराहे से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए बस स्टैंड बड़े
बालाजी पर महाआरती के रूप में समापन होगा यह यात्रा पूर्ण रूप से माँ शिवना को
समर्पित रहेगी।
साथ ही हिंदू संस्कृति उत्सव समिति और अग्रेसर विकास समिति द्वारा दिनांक
27-28 मार्च को मां शिवना यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है कुछ वर्ष पूर्व
इस यात्रा की घोषणा समिति के संरक्षक भागवताचार्य पंडित मिथिलेश  नागर द्वारा
नगर पालिका सभागृह में ही बैठक में करी गई थी कोरोना काल के कारण उक्त यात्रा
को स्थगित किया गया । गुरुदेव के आग्रह पर उनकी कही बात को पूर्ण करने के लिए
अग्रेसर विकास समिति द्वारा मां शिवना के प्राकट्य स्थान गांव सेवना से भगवान
पशुपतिनाथ तक मां शिवना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस यात्रा में जो
व्यक्ति पैदल चल सकता है वह पैदल चलेगा जो पैदल नहीं चल सकता है वह अपनी
सुविधानुसार एक गांव से दूसरे गांव तक चलेगा तथा मंदसौर शहर में भी इसका भ्रमण
होगा।
 बैठक में समिति से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक घनश्याम बटवाल महेश  भावसार
, रविन्द्र पांडे तथा संयोजक राजारामजी तंवर और मंदसौर में समरसता का परचम
लहराने वाले विनोद जी मेहता द्वारा भी अपने विचार रखे गए साथ ही मातृशक्ति भी
इस बार भगवा यात्रा में उपस्थित रहेगी।
बैठक में समिति के संरक्षक भागवताचार्य पंडित मिथिलेश  नागर द्वारा भी
मार्गदर्शन दिया गया गुरुदेव मिथिलेश जी द्वारा कहा गया कि मां शिवना की चिंता
करना सिर्फ एक अग्रेसर विकास समिति या हिंदू संस्कृति उत्सव समिति का दायित्व
नहीं है  शिवना हम सब कि है इसलिए मां शिवना का जल आचमन करने योग्य हो इसके
लिए हम सबको कार्य करना चाहिए । जब भी मां शिवना के लिए कुछ काम या अभियान
चलता है तो यह सामने बैठे कुछ चेहरे ही दिखाई देते हैं अब हम सबको मिलकर जन-जन
को मां शिवना के लिए जोड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा हर घर तक
मां शिवना का विचार पहुंचाना होगा गांव गांव तक मां शिवना को पहुंचाना होगा
क्योंकि मां शिवना विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पास में है जहां
हजारों भक्त आते हैं लेकिन वह मां शिवना में स्नान नहीं कर पाते हैं इसलिए हम
सबको प्रयास करके अलग-अलग प्रकार के जन जागरूकता अभियान चलाना होंगे इसी कड़ी
में मां शिवना यात्रा भी एक जन जागरूकता अभियान है। इस अभियान से आप जुड़े और
अग्रेसर विकास समिति का सहयोग प्रदान करें। साथ ही यात्रा के लिए पंडित
मिथिलेश नागर द्वारा पूरे 2 दिन देने की घोषणा करी। मां शिवना यात्रा 27, 28
मार्च को रहेगी । 27 को प्रातः सीना के प्राकट्य स्थान गांव सेवना राजस्थान से
प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी होरी हनुमान जी भावगढ़  दो होते हुए खिड़की
माता से मंदसौर में प्रवेश करेगी और भगवान पशुपतिनाथ पर विसर्जन होगा ।
नए वर्ष पर 2 अप्रैल शाम 4:00 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से विशाल भगवा
यात्रा का प्रारंभ होगा दयामंदिर घंटाघर सदर बाजार कालाखेत होते हुए बस स्टैंड
बालाजी पर महा आरती के रूप में समापन होगा।
बैठक में मुख्य रूप से बैठक में  भागवताचार्य पंडित मिथलेश नागर, वरिष्ठ
पत्रकार घनश्याम बटवाल रविंद्र पांडे, विनोद मेहता महेश भावसार, चित्रा
भावसार, रानू भावसार, सुनीता भावसार, मनीष भावसार, बंसीलाल टांक अरविंद
सारस्वत, विनय दुबेला , नरेंद्र बंधवार, पुष्पेंद्र भावसार, दिनेश सोनी, नागेश
माली, नटवर वर्मा, मितेश भावसार, महेंद्र सिंह रिंडा,  हेमंत सुरा सूरज
बैरागी, आदित्य मारोठिया , दिलीप लक्षकार, शुभम, पंकज सेठिया बिसलेरी, भेरु
धनगर अरविंद कागला, निलेश कुमार  सांवलिया भावसार,  अनूप परमार , अंकित
माहेश्वरी अंकुश डबकरा आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी मनीष भावसार ने दी।
*7879111333*





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------