बिरसा तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर-44 ग्राम कैंडाटोला में 0.728 हेक्टेयर में भूमिस्वामी सूरजसिंह, कंवल सिंह, सिरजोतिन पिता प्रताप सिंह निवासी बोरखेड़ा तहसील बिरसा द्वारा छोटे-छोटे भू-खंडों का विक्रय कर अवैध तरीके से कालोनी का निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस भूमि से संबंधित हित रखने वाले व्यक्तियों से कहा गया है कि यदि उन्हें इस पर आपत्ति हो तो वे 15 दिनों के भीतर अपने दावे आपत्ति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
कैंडाटोला में भू-खंड विक्रय के संबंध में दावे आपत्ति आमंत्रित
सोमवार, मार्च 07, 2022
0
बिरसा तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर-44 ग्राम कैंडाटोला में 0.728 हेक्टेयर में भूमिस्वामी सूरजसिंह, कंवल सिंह, सिरजोतिन पिता प्रताप सिंह निवासी बोरखेड़ा तहसील बिरसा द्वारा छोटे-छोटे भू-खंडों का विक्रय कर अवैध तरीके से कालोनी का निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस भूमि से संबंधित हित रखने वाले व्यक्तियों से कहा गया है कि यदि उन्हें इस पर आपत्ति हो तो वे 15 दिनों के भीतर अपने दावे आपत्ति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.