रायपुर : गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा प्रकाशित सतनामी वैवाहिक परिचय पत्रिका बंधन के छठवें अंक का विमोचन गुरुवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने अपने निवास कार्यालय में किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि सतनामी समाज के लोग छ.ग. सहित देश के कई राज्यों में निवासरत हैं जो अपने पुत्र-पुत्रियों के विवाह के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं उनके लिए यह पत्रिका कारगार साबित होगा, वही अनावश्यक खर्च व समय की बर्बादी से भी बचा जा सकेगा।
अकादमी के अध्यक्ष के.पी खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि विगत दिनों राजधानी में सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का शहीद स्मारक भवन में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें भाग लिए सैकड़ों नवयुगल प्रतिभागियों की रंगीन फोटोयुक्त बायोडाटा पत्रिका में प्रकाशित की गई है वहीं पुनर्विवाह के लिए समाज की विधवा, विधुर व तलाकशुदा महिला-पुरुषों को भी इसमें स्थान दिया गया है। प्रतिभागियों के लिए पत्रिका का निःशुल्क वितरण आज से शुरू कर दिया गया है। जिसे गुरु घासीदास अकादमी कार्यालय, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर से प्रतिदिन 11 से 05 बजे के बीच प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया, डॉ.जे.आर. सोनी, डी.एस. पात्रे, एम.डी. माहिलकर, ए.एल. जोशी, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, आर.के. पाटले, प्रकाश बांधे, सुखनंदन बंजारे, टिकेंद्र बघेल, पं. अंजोर दास बंजारे,कृपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरेना, अरुण मंडल, सनत डहरिया, मनीष कोसरिया, घासीदास कोसले, डा. रामगोपाल घृतलहरे, बाबा डहरिया, प्रेम बघेल, मानसिंह गिलहरे, नंदू मारकंडे, मनमोहन कुर्रे, आसाराम लहरें, हीरा सायसेरा, श्रीमती गिरिजा पाटले, प्रो. कल्याण रवि ,पुष्पा पाटले, अनीता भतपहरी, याचना भतपहरी, शशिबाला सोनकेंवरे, अमरौतिन भतपहरी सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.