संघर्ष ही जीवन है विषय पर आयोजित हुई फोटो प्रतियोगिता का हुआ समापन प्रतियोगिता के फोटो जीवन में संघर्ष बता रहे, प्रेरणा ओर उत्साह भी दे रहे इंदौर के मोहरसिंह कुशवाह रहे प्रथम, अंकित माली द्वितीय एवं अंजुम शाह को मिला तृतीय स्थान
Type Here to Get Search Results !

संघर्ष ही जीवन है विषय पर आयोजित हुई फोटो प्रतियोगिता का हुआ समापन प्रतियोगिता के फोटो जीवन में संघर्ष बता रहे, प्रेरणा ओर उत्साह भी दे रहे इंदौर के मोहरसिंह कुशवाह रहे प्रथम, अंकित माली द्वितीय एवं अंजुम शाह को मिला तृतीय स्थान


मंदसौर। फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप मध्यप्रदेश के तत्वावधान में नगरपालिका सभागार में ‘संघर्ष ही जीवन है’ विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन मप्र शासन में नवकरणीय उर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, भाजपा नेता श्री नरेश चंदवानी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम बटवाल, समाजसेवी श्री नाहरू खां के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार इंदौर के मोहरसिंह कुशवाह ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार अंकित माली एवं तृतीय स्थान अंजुम शाह ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में तीन सांत्वना पुरस्कार पत्रकार किशोर ग्वाला, किरण एवं फिरोज खान ने अर्जित किये। प्रतियोगिता में मंदसौर, नीमच, शाजापुर और इंदौर के प्रतिभागियों भी भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता बहुत अच्छी है। विषय के अनुरूप प्रतियोगिता में शामिल हुआ हर फोटो जीवन में संघर्ष बता रहा है, प्रेरणा और उत्साह भी दे रहा है। जीवन यात्रा में संघर्ष हर व्यक्ति को करना ही पड़ता है। लेकिन संषर्घ को बोझ समझकर किया जाता है तो जीवन ही बोझ बन जाता है। संघर्ष के साथ जीते हुए जीवन में आनंद, उत्साह रखकर इसका सामना किया जा सकता है, इस तरह जीवन जीने से संंघर्ष में भी आनंद शामिल हो जाता है। सभी को संघर्ष में खुशी ढूंढने की आवश्यकता है। अगर संघर्ष को संघर्ष ही न माना जाए और आनंद से आगे बढ़ने का मन बना लिया जाए तो संघर्ष ही खत्म हो जाएगा और आनंद ही आनंद हो जाएगा। प्रतियोगिता के फोटो जीवन में संघर्ष बया करते हुए प्रेरणा दे रहे है संघर्ष में बहुत उत्साह है।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में संघर्ष ही जीवन है विषय पर बहुत ही सुंदर चित्रण हुआ है। यह प्रतियोगिता बहुत ही उर्जा देने वाली प्रतियोगिता है। जीवन यात्रा में हर व्यक्ति किस तरह संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है यह प्रतियोगिता के चित्रों में दिख रहा है। संघर्ष बहुत ही कठीन होता है। लेकिन संघर्ष से घबराना नहीं चाहिये एक दिन संघर्ष ही सफलता दिलाता है। समाज जीवन में श्रेष्ठ कार्य तभी होगा जब हम एक-दूसरे की मदद करे, खुशीयां बांटे। संघर्ष में बहुत उत्साह है, बस इसका सामना करते हुए उत्साहपूर्वक आनंद लेना हमें आना चाहिये। जीवन में अगर संघर्ष सम्मिलित हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है, बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है। हम सभी को संघर्ष करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिये कार्य करना है। फोटो प्रतियोगिता का हर फोटाे बहुत प्रेरणा दे रहा है। प्रतियाेगिता में निर्णायक डॉ. श्री घनश्याम बटवाल, डॉ. श्री जेके जैन, श्री लालबहादुर श्रीवास्तव थे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये एवं ट्राफी, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये एवं ट्राफी तथा तीन सांत्वना पुरस्कार 500-500 रुपये व ट्राफी विजेता प्रतियोगितों को दिये गये। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों काे ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान  भी किया गया । अतिथियों का स्वागत फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप के रमेश चौहान, पंकज परमार, जितेन्द्र शर्मा, अरविंद जोशी, आकाश माली आदि ने किया।  संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------