नगर की सुपर 8 महिलाओं को बनाया अहिंशा महामहोत्सव का ब्रांड अंबेसडर (राजदूत )
मंडीदीप- नगर के प्रबुद्धजनो,उद्योगपतिओ और व्यापारियों की सर्वसहमति से नगर की सुपर 8 महिलाओं को चयनित कर महिलाओं को सम्मानित किया एवं सर्वोदय सामाजिक संस्था के संस्थापक पंकज जैन की उपस्तिथि मैं अहिंसा महामहोत्सव के पोस्टर का विमोचन कर सभी को महिला हिंसा, बेजुवान जीवों पर होने वाली हिंसा की रोक थाम पर जागरूकता फैलाने हेतु ब्रांड अंबेसडर के तौर पर नियुक्त किया व अहिंसा महामहोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साध्वी मां पीतांबरा देवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा राजा जैन के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया गया मुख्य अतिथि व समस्त अतिथि महिलाओं का सम्मान कर कार्यक्रम के दूसरे चरण का प्रारंभ समस्त महिलाओं को महिला हिंसा व सामाजिक सरोकार पर बनी लघु फिल्में दिखाकर किया गया इन लघु फिल्मों ने सभी को मंत्रमुग्ध व भावुक कर दिया एवं सभी ने इन फिल्मो से प्रेरणा लेकर अपने अपने वक्तव्य सबके समक्ष प्रस्तुत किए
जिसमें श्रीमती पूर्णिमा राजा जैन ने बताया कि आज महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है अब वह समय गया जब महिलाएं घर में रहकर केवल रोटी चौका किया करती थी अब महिलाओं को घर से निकलकर समाज सुधार व राष्ट्र में नेतृत्व करने की आवश्यकता है और साथ ही साथ उन्होंने अपने परिवार द्वारा दी गई शिक्षा दीक्षा पर भी प्रकाश डाला
साध्वी पीतांबरा देवी ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज पुरुषों के द्वारा किये जा रहे अत्याचारों को दरकिनार करते हुए महिलाओं को सशक्त रूप में आगे आना होगा और उन्होंने रामायण के एक प्रसंग के माध्यम से बताया कि यदि अहिल्यादेवी अपने पति से यदि उसी वक्त विरोध करती तो शायद उन्हें अधिक समय तक पत्थर बन कर जीवन यापन नहीं करना पड़ता अपितु उन्हें तुरंत न्याय प्राप्त होता
कार्यक्रम में नगर की बेटी पुष्प नारायण संस्थान की संचालिका विशाखा पाटोनीया ने बताया कि वह नगर में सबसे कम उम्र की ऐसी शिक्षिका है जो आई एस, आई पी एस की प्रवेश प्रतियोगियों को अपनी ट्रेनिंग के माध्यम से शिक्षित करती हैं
एक एक कर सभी महिलाओं ने अपने जीवन के प्रसांगिक व पीड़ा देने वाले विषयों पर खुलकर पर चर्चा की व समस्त नगर की बेटियों और बहुओं को एक साथ मिलकर इस मंच से जुड़कर अहिंसा महा महोत्सव की मुहिम में हिस्सेदारी के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम में गोल्डन कैरी हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र अजमेरा ने बताया की यह मंडीदीप का पहला ऐसा ऑनलाइन आयोजन है जिस माध्यम से समूचे देश के लोग इस कार्यक्रम में जुड़ सकेंगे और यह एक ऐसा अनूठा प्रयोग है जो वर्ष भर अपनी भूमिका बनाये रखेगा साथ ही साथ उन्होंने इसमें जुड़कर इस विचार को जन आंदोलन के रूप में कार्य करने का आह्वान भी किया
कैप्स मीडिया के संचालक संगीतकार व निर्माता कृष्णा पंडित द्वारा "अब हम नहीं रुकेंगे,,अब हम नहीं झुकेंगे" गीत का विमोचन कर उसे प्रसारित किया गया साथ ही साथ कृष्णा पंडित ने बताया कि यह कार्यक्रम एक अनूठी पहल है हम विगत 5 वर्षों से इसे निरंतर मना रहे हैं और अब तक हम इसमें कई महिलाओं का सम्मान कर चुके हैं जो आज हमारी संरक्षक के रूप मैं साथ हैं अब हम इसे वर्ष भर का एक कार्यक्रम बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके माध्यम से समस्त महिलाओं को ब्रांड एंबेसडर चुन उनके माध्यम से वर्ष भर कैंपेन किया जाएगा जिसमें हम उनका सहयोग लेकर समाज की कुरीतियों से लड़ेंगे और जनसहयोग प्राप्त कर नगर को बदलने का प्रयास करेंगे
महिला संकरण गुत्थी टाइम की संपादक पूनम चौकीकर ने सभी का स्वागत अभिवादन कर बताया नारी शक्ति विश्व का आधार है एवं शक्ति पर्व इसका आधार स्तंभ है व अंत मैं सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में कैप्स मीडिया संपादक राजू अतुलकर , सीमा दास, वर्षा श्रीवास्तव , निधि कौशिक समस्त अतिथियों के साथ साथ वेब पोर्टल चैनल एवं वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से समस्त पत्रकार गण विभिन्न यूट्यूबर ने मिलकर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ऑनलाइन वैवनार में 4200 से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभी लोगों ने जगह-जगह से बधाई संदेश प्रेषित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया
नगर की जिन सुपर 8 महिलाओं को चुना गया है,
सुपर 1 सबसे उम्रदराज सुश्री मीना तिवारी है जिन्होंने नगर की दो पीढ़ियों को पढ़ाने का गोरब प्राप्त है | नगर की अनेक प्रतिभाओं को शिक्षा दान कर उन्हें संस्कारित करने की लिए सदैव प्रयत्न शील रहीं | तिवारी मेडम का शैक्षिक गतिविधियों के अलावा समाजिक और धार्मिक क्षेत्र में भी बढ़कर चढ़कर योगदान दिया हैं |
सुपर 2 सबसे युवा महिला के रूप मैं कु पाशु परिहार को सम्मानित किया गया जो राष्ट्रीय खेल हॉकी के क्षेत्र में नगर को एक गौरव दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं | राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण 2 रजत और 2 काश्य पदक जीतकर नगर का नाम रोशन करने में जुटी हुई है |
सुपर 3 विधिक क्षेत्र से श्रीमती मंजू त्रिपाठी को सम्मानित किया गया श्रीमती त्रिपाठी नगर की बधु के रूप हैं और विगत 18 वर्षों से गोहरगंज तहसील में स्थित न्यायालय में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रही हैं सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी अग्रणी भूमिका रखती हैं
सुपर 4 श्रीमती अलका उमक को चिकित्सा के क्षेत्र मे सम्मानित किया गया इस क्षेत्र मे विगत 15 वर्षों से पूर्ण लगन एवं कर्मठता से नगर को अपनी सेवाओं के साथ सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान रखती हैं
सुपर 5 उद्योग जगत से श्रीमती कीर्ति गोयल को सम्मानित कर ब्रांड एंबेसडर बनाया गया उद्योग क्षेत्र में श्रीमती गोयल एक उभरता हुआ नाम हैं जो नगर की महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत्र हैं सामाजिक क्षेत्र मैं सहयोग की लिए इनका अग्रड्नीय योगदान रहता है
सुपर 6 कला में अंजलि जार्ज में एक जाना माना नाम है जिहोने अपने नित्यकला के माध्यम से सेकड़ो विद्यार्थियों को कलाकार बनाकर तैयार किया है एवं सेकड़ो मंचो से पुरे देश मैं नगर का नाम रोशन किया है
सुपर 7 सेवा के क्षेत्र मैं श्रीमति माहेश्वरी नायर को सम्मानित किया गया जिन्होंने विगत ३७ वर्षो तक स्वाथय विभाग मैं नर्स के पद पर रहकर नगर के जन मानस को निरंतर दिन रात लगकर स्वाथ्य सेवाएं प्रदान की हैं
सुपर 8 स्वछता के क्षेत्र मैं श्रीमती मुन्नी बाई को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपना पूरा जीवन नगर को स्वक्छ बनाये रखने मैं अपना पूरा जीवन समर्पण कर दिया श्रीमती मुन्नी बाई विगत 25 वर्षों से नगर की प्रथम परिषद से अपनी सेवाएं निरंतर दे रही है
Please do not enter any spam link in the comment box.