कोरिया : मानस भवन बैकुंठपुर में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर को जनता का बेहतर प्रतिसाद मिला। दिव्यांग शिविर में आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजनों और उनके परिवार ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।
शिविर में अपने पुत्र अंश का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पिता ने कहा कि जानकारी के अभाव में आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं बनवा पाए थे। दिव्यांग शिविर में आधार कार्ड बनाये जाने की जानकारी मिली तो उम्मीद जगी। आज यहां मानस भवन में अंश का आधार कार्ड बनवाने आये हैं। दो दिनों में आधार कार्ड बन जायेगा। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड लेने आना नहीं पड़ेगा, वह भी घर मे दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को इस शिविर के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि शिविर निश्चित ही हमारे दिव्यांग बच्चे-बच्चियों और अन्य लोगों के लिए मददगार है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने भी बालक अंश से शिविर में मुलाकात की। ग्राम सारा के निवासी अंश से कलेक्टर ने साथ बैठकर बात की। शारीरिक रूप से दिव्यांग अंश को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दिलाने कलेक्टर ने चिकित्सकों को अंश की जांच करने के निर्देश दिए और हर संभव मदद करने कहा।