लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज में सूबे के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान चल रहा है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। सुबह 9 बजे का मतदान प्रतिशत- अमेठी में 08.67 प्रतिशत, रायबरेली 07.48 प्रतिशत, सुल्तानपुर 09.0 प्रतिशत, चित्रकूट 08.80 प्रतिशत,
प्रतापगढ़ 07.77 प्रतिशत, कौशांबी 08.40 प्रतिशत, प्रयागराज 06.95 प्रतिशत, बाराबंकी 06.11 प्रतिशत, अयोध्या 09.44 प्रतिशत,10 प्रतिशत, बहराइच 07.45 प्रतिशत, श्रावस्ती 09.61 प्रतिशत, गोंडा 08.37 प्रतिशत।।
पट्टी विधानसभा केसर वजीरपुर मतदान केंद्र पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मतदान किया। वहीं, सांसद लल्लू सिंह ने भी मतदान किया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आटीबीपी) के जवान आज प्रयागराज, बाराबंकी और सुल्तानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पांचवें चरण के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात है। विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहें हैं।
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते हुए फोटो वायरल हो गया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। आरोप है कि मोबाइल बूथ के अंदर कैसे गया। फिलहाल जॉर्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ 'राजा भैया', जो कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं, मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।
लखनऊ में भाजपा सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट। अयोध्या के पुजारी हनुमानगढ़ी व्यास दिगपाल दास ने वोट डाल दिया है। साथ ही अन्य साधू-संतों ने भी वोट डाले हैं। सुबह श्री हनुमंत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साधु संतों ने मतदान किया। सिराथू से उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पांचवें चरण के मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा करते हैं। प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक दल की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार, आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें।
यूपी में पांचवें फेज की 61 सीटों पर मतदान जारी
मंगलवार, मार्च 01, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.