नर्मदापुरम/10,मार्च,2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि से जिले के 50 लोगो को उपचार के लिए 22 लाख 50 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चंदपुरा की श्रीमती गीताबाई पटेल, ग्राम भमेड़ी की श्रीमती मोनिका मालवीय को 1-1 लाख रूपए, ग्राम पौसेरा के मनोज चौधरी को 90 हजार रूपए, ग्राम रैपुरा के राहुल मीना, नर्मदापुरम की श्रीमती माला वर्मा एवं श्रीमती रूत मेरी पसाना को 75-75 हजार रूपए, ग्राम सोहजनी के शंकरसिंह पटेल, नर्मदापुरम के सुधांशु साहू, कपिल लौवंशी, चौतलाय की श्रीमती सीताबाई साध एवं इटारसी के द्वारकाप्रसाद पटेल को 70-70 हजार रूपए, कांद्राखेड़ी की बेबी आफ मेघा रघवुंशी को 65 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती शैला वर्मा, चांदला के कंछेदीलाल यादव एवं आमगाव के यशराज पटेल को 60-60 हजार रूपए, इटारसी के नवाब खान, बुधनी की पूजा शर्मा, दतबासा की श्रीमती रेखा गौर, पिपरिया के सियाराम सोनी एवं जमुनिया के सतीश सेन को 50-50 हजार रूपए, सुआखेड़ी के गुरूदयाल कहार, शोभापुर के केशव जाजू, शिवपुर की श्रीमती उर्मिला यादव एवं इटारसी की श्रीमती कस्तूरी मालवीय को 45-45 हजार रूपए, इटारसी की श्रीमती प्रभा यादव, हथनापुर के माखनलाल, नर्मदापुरम के सुमेरसिंह रघुवंशी, साधपुरा की श्रीमती ममता उइके, तालकेसरी के मनोहरलाल परसाई एवं रूपादेह की श्रीमती राजकुमारी यदुंवशी को 40-40 हजार रूपए, नर्मदापुरम के शैलेन्द्र बोहित, बावड़ियाबापू के गणेशप्रसाद लौवंशी एवं पिपरिया के श्यामकुमार सोनी को 35-35 हजार रूपए, ग्राम नवलगांव के रविन्द्र कुमार रघुवंशी, रामकरण अहिरवार, ग्राम चांदला के विनोद यादव, पिपरिया के मास्टर वेद व्यास एवं गनैरा के मास्टर प्रदीप कुमार मांझी को 30-30 हजार रूपए, नर्मदापुरम की श्रीमती निधि राजपूत, बुंदाराखुर्द के बृजलाल गौर, रामपुर की श्रीमती फूलवती बाई एवं रमपुरा की सुनीता यदुवंशी को 25-25 हजार रूपए, तालकेसरी की रूपाली कहार, नर्मदापुरम के संजय द्विवेदी एवं मालाखेड़ी की श्रीमती सीमा चौहान को 20-20 हजार रूपए, बेहराखेड़ी के शिशुपाल सिंह को 15 हजार रूपए तथा ग्राम खेड़ला के अमरसिंह मीणा, आशा मीणा, बेलावाड़ा के ब्राजमोहन, बहारपुर की श्रीमती कपूरीबाई मीना को उपचार के लिए 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 50 लोगो को उपचार के लिए 22.50 लाख रूपए की राशि जारी
शनिवार, मार्च 12, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.