मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 50 लोगो को उपचार के लिए 22.50 लाख रूपए की राशि जारी
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 50 लोगो को उपचार के लिए 22.50 लाख रूपए की राशि जारी


नर्मदापुरम/10,मार्च,2022मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि से जिले के 50 लोगो को उपचार  के लिए 22 लाख 50 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चंदपुरा की श्रीमती गीताबाई पटेलग्राम भमेड़ी की श्रीमती मोनिका मालवीय को 1-1 लाख रूपएग्राम पौसेरा के मनोज चौधरी को 90 हजार रूपएग्राम रैपुरा के राहुल मीनानर्मदापुरम की श्रीमती माला वर्मा एवं श्रीमती रूत मेरी पसाना को 75-75 हजार रूपए,  ग्राम सोहजनी के शंकरसिंह पटेलनर्मदापुरम के सुधांशु साहूकपिल लौवंशीचौतलाय की श्रीमती सीताबाई साध एवं इटारसी के द्वारकाप्रसाद पटेल को 70-70 हजार रूपएकांद्राखेड़ी की बेबी आफ मेघा रघवुंशी  को 65 हजार रूपएनर्मदापुरम की श्रीमती शैला वर्माचांदला के कंछेदीलाल यादव एवं आमगाव के यशराज पटेल को 60-60 हजार रूपएइटारसी के नवाब खानबुधनी की पूजा शर्मादतबासा की श्रीमती रेखा गौरपिपरिया के सियाराम सोनी एवं जमुनिया के सतीश सेन को 50-50 हजार रूपएसुआखेड़ी के गुरूदयाल कहारशोभापुर के केशव जाजूशिवपुर की श्रीमती उर्मिला यादव एवं इटारसी की श्रीमती कस्तूरी मालवीय को 45-45 हजार रूपएइटारसी की श्रीमती प्रभा यादवहथनापुर के माखनलालनर्मदापुरम के सुमेरसिंह रघुवंशीसाधपुरा की श्रीमती ममता उइकेतालकेसरी के मनोहरलाल परसाई एवं रूपादेह की श्रीमती राजकुमारी यदुंवशी को 40-40 हजार रूपएनर्मदापुरम के शैलेन्द्र बोहितबावड़ियाबापू के गणेशप्रसाद लौवंशी एवं पिपरिया के श्यामकुमार सोनी को 35-35 हजार रूपएग्राम नवलगांव के रविन्द्र कुमार रघुवंशीरामकरण अहिरवारग्राम चांदला के विनोद यादवपिपरिया के मास्टर वेद व्यास एवं गनैरा के मास्टर प्रदीप कुमार मांझी को 30-30 हजार रूपएनर्मदापुरम की श्रीमती निधि राजपूतबुंदाराखुर्द के बृजलाल गौररामपुर की श्रीमती फूलवती बाई एवं रमपुरा की सुनीता यदुवंशी को 25-25 हजार रूपएतालकेसरी की रूपाली कहारनर्मदापुरम के संजय द्विवेदी एवं मालाखेड़ी की श्रीमती सीमा चौहान को 20-20 हजार रूपएबेहराखेड़ी के शिशुपाल सिंह को 15 हजार रूपए तथा ग्राम खेड़ला के अमरसिंह मीणाआशा मीणाबेलावाड़ा के ब्राजमोहनबहारपुर की श्रीमती कपूरीबाई मीना को  उपचार के लिए 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------