नर्मदापुरम/10,मार्च,2022/ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन 12 मार्च को प्रात: 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में किया गया है। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में दांडिक प्रकरणों, राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों, धारणाधिकार, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, राजस्व वसूली, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों, लंबित जबावदावों में व्यवहार न्यायालयों के प्रकरण, टीएल, अद्र्धशासकीय पत्र, सीएम हेल्प लाईन, सीएम, सीएस मानिट, जनसुनवाई के लंबित प्रकरण, भू-अर्जन के प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर बिन्दुवार समीक्षा करेंगे। संयुक्त कलेक्टर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि समस्त राजस्व अधिकारी अपने प्रवाचक सहित बैठक में उपस्थित हो तथा समस्त शासकीय अभिभाषक 12 मार्च शनिवार को सांय 5 बजे व्हीसी के माध्यम से उपस्थित हो तथा वनमंडलाधिकारी सामान्य एवं उप संचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम 12 मार्च को दोपहर 12.45 बजे अंतर विभागीय समन्वय के बिन्दुओं पर चर्चा के लिए अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होगे। संयुक्त कलेक्टर ने सर्व संबंधितो को निर्देशित किया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 12 मार्च को बैठक का एजेंडा जारी
शनिवार, मार्च 12, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.