पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट पर सोमवार को लगी भीषण आग को बुझाने का काम अब भी जारी है। घटना के 48 घंटे बाद भी कुछ-कुछ जगहों पर आग लगी हुई है। आग पर पूरी तरह काबू पाए जाने की कोशिशें की जा रही है। दमकल विभाग के मुताबिक मौके पर अब भी दो गाड़ियां मौजूद हैं। गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग को लेकर जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि "इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। आग पर काबू पाने का काम अब भी जारी है और प्रशीतन की प्रक्रिया पूरी होने में अभी कुछ और समय लग सकता है।’’ गाजीपुर लैंडफिल साइट पर सोमवार को भयंकर आ लग गई थी जिसका धुआं वहां रहने वाले लोगों के घरों में जा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस मामले में, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 278 (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण बनाना), 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.