रायगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र के व्यख्याता ने बिना ब्याज के लोन मिलने के झांसे में आकर 29 लाख रुपए ठगबाजो ने ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की जांच में जुट गई।
शिवपद मल्लिक पिता स्व. तारापद मल्लिक निवासी धरमजयगढ़ ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय विद्यालय में व्याख्याता है। अगस्त 2019 में घर बनाने के लिये होम लिया था। उसी दौरान आदित्य बिरला कंपनी से साक्षी शर्मा ने फोन कर बताया कि हमारी कंपनी 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन देती है। वही 0 प्रतिशत ब्याज पर 8,00,000 एवं 20,00,000 का लोन उपलब्ध कराने की स्कीम बताकर विभिन्न कंपनियों का बीमा बांड लेने पर ही लोन मिलना बताया। उसके बाद आदित्य बिरला के मैनेजर राजीव अग्रवाल काल कर 8,00000 रूपये के लोन के लिए वन टाइम इन्श्योरेन्स 51000 रूपये का बांड बनवाया। उसके बाद लोन राशि 8 लाख से 20 लाख रूपये के लिए विभिन्ना टेंडेंसी बताकर लगभग 7,00,000 रूपये विभिन्ना कंपनियों का जैसे भारतीय एक्शा , इंडिया फस्ट , एडल वाईस , फ्यूचर जर्नली , एवं रेलीगर का इन्श्योरेन्स दिलाए ।
Please do not enter any spam link in the comment box.