प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च को ग्राम पीपलखिरिया में प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी होंगे शामिल जिले में 12 हजार 700 से अधिक पीएम आवासों में हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश
Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च को ग्राम पीपलखिरिया में प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी होंगे शामिल जिले में 12 हजार 700 से अधिक पीएम आवासों में हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश


रायसेन, 28 मार्च 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला स्तरीय गृह-प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च को दोपहर 12 बजे से सॉची जनपद के ग्राम पीपलखिरिया में आयोजित किया गया है। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविन्द भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा द्वारा पीपलखिरिया में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 29 मार्च को जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर गृह-प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हजार 700 से अधिक प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को प्रदेश के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गृह-प्रवेश (वर्चुअल) करायेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी गृह प्रवेश करवाने के बाद हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर जिले से शामिल होंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होगा। आमजन https://mp.mygov.in  या  https://cmevents.mp.gov.in/EventUserRegistration/ पर रजिस्टर करके इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देख सकते हैं।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------