आगामी 28 मार्च को प्रात: 1130 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में मध्यप्रदेश के 51 जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित 05 लाख 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में सिवनी में शामिल होंगें। इस कार्यक्रम में प्रदेश में सर्वाधिक बालाघाट जिले के 23 हजार 867 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। 28 मार्च को जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 18 मार्च 2021 के बाद बने नये आवास में हितग्राही को गृह प्रवेश कराया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं अन्य शासकीय सेवक भी उपस्थित रहेंगें।
Please do not enter any spam link in the comment box.