कटनी (2 मार्च)- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को प्रातः नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने नगरीय निकाय अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत रोजाना की जा रही स्वच्छता गतिविधयों का का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी विभागीय अमले को कलेक्टर ने दिये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे भी मौजूद रहे।
शहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने फारेस्टर वार्ड स्थित झर्रा टिकुरिया बस्ती का निरीक्षण किया। रेल्वे लाईन के किनारे पैदल भ्रमण करते हुये नाले की तल्ली से सफाई कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। वहीं मंगलनगर पुलिया के निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई कराकर नाले के कवर्ड करने तथा शीट लगाकर स्थल की सुंदरता की दृष्टि से वृक्षारोपण कराने के लिये भी निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसी क्रम में एन.के.जे. कटनी बजरिया की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के स्थानीय नागरिकों द्वारा कलेक्टर श्री मिश्रा से बजरंग कॉलोनी तालाब के आसपास के स्थल की सुचारू सफाई व्यवस्था की बात रखी गई। जिस पर कलेक्टर ने इस संबंध में रेल्वे प्रबंधन एवं आर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों बी बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये।
अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने जालपा देवी वार्ड स्थित तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पीछे स्थित मैदान का निरीक्षण किया। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय नागरिकों की सुविधा एवं मनोरंजन व सुचारू आवागमन के लिये स्थल का परिसीमन करायें। साथ ही स्थल को गार्डन एवं पार्किग के रूप में विकसित करें।
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा प्रातःकालीन नगर भ्रमण के दौरान बाल गंगाघर तिलक वार्ड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में कराये जा रहे वृक्षारोपण स्थल का अवलोकन भी किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने नगर के डिवाईडरों में भी पौधारोपण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, सहित निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.