मंदसौर 14 मार्च 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका मंदसौर को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 2 दिन में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान करें। लीड बैंक मैनेजर लोन वाले प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें। फसल बीमा से संबंधित जितने भी प्रकरण बैंक त्रुटि के कारण लंबित है। उनका तुरंत समाधान करें। नायब तहसीलदारों के द्वारा अगर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में एक इंक्रीमेंट रोकने की कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाइन के संबंध में बुधवार को पुनः समीक्षा की जाएगी। उसके बाद भी विभागों के द्वारा शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो फिर सख्त कार्यवाही की जाएगी। फसल बीमा कंपनी को निर्देश दिए गए कि पिछले दिनों में जिले में कितने किसानों को फसल बीमा की राशि प्रदान की गई। उसकी सूची उपलब्ध करवाएं। जिला शिक्षा अधिकारी अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों का तुरंत समाधान करें। जिला उद्योग केंद्र आगामी 29 मार्च को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले की आवश्यक तैयारियां करें। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के 66 उचित मूल्य की दुकानों से 5 किलोग्राम गैस सिलेंडर, एमपी ऑनलाइन सेंटर, पोस्ट बैंक की सुविधाएं प्रारंभ होगी। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.