डॉ. राघवेंद्रसिंह तोमर परिवार द्व‌ारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 14 अप्रैल से - आयोजन को लेकर हुई बैठक, पंडित राजकिशोरजी व्यास (सिहोनिया, मुरैना) वाले के मुखारिवंद से होगी कथा
Type Here to Get Search Results !

डॉ. राघवेंद्रसिंह तोमर परिवार द्व‌ारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 14 अप्रैल से - आयोजन को लेकर हुई बैठक, पंडित राजकिशोरजी व्यास (सिहोनिया, मुरैना) वाले के मुखारिवंद से होगी कथा

मंदसौर। शहर में 14 से 20 अप्रैल 2022 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। पंडित 

राजकिशोरजी व्यास (सिहोनिया, मुरैना) व्यासपीठ पर विराजित होंगे। आयोजन स्व. डॉ. 

लालसिंहजी तोमर की इच्छानुसार उनकी पत्नी श्रीमती शांतिदेवी, पुत्र डॉ. राघवेंद्रसिंह व िजतेंद्रसिंह 

तोमर परिवार द्व‌ारा किया जाएगा। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए परिजनों, धर्मालुजन, 

समाजसेवी व मित्रों की बैठक रविवार को पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर रखी गई।

कथा आयोजक डॉ. राघवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से कोमलसिंह तोमर को 

आयोजन समिति का संयोजक तय किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा की 

पौथी व कलश यात्रा 14 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 2 बजे सिद्ध‌चक्र विहार शिव मंदिर से निकलेगी। 

यात्रा भागवतनगर, हनुमाननगर, रामटेकरी होते हुए पोरवाल छात्रावास पहुंचेगी। यहां दोपहर 3 बजे 

पौथी पूजन के साथ कथा आरंभ होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी। बैठक का 

संचालन एडवोकेट पुखराज दशौरा ने किया। आभार जितेंद्रसिंह तोमर ने माना। बैठक में पोवाल 

समाज अध्यक्ष शिवकुमार फरक्या, स्वाध्याय मंच अध्यक्ष रावविजय सिंह, दशपुर जाग्रती संगठन 

के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पौराणिक, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराजसिंह राणा, कोमलसिंह तोमर, नरेंद्र धनोतिया, 

समाजसेवी िवनोद मेहता, पं. अरुण शर्मा, बंशीलाल टांक, सत्येन्द्रसिंह सोम, रनसिंह तोमर, महेश 

दुबे, किशोरसिंह तोमर, चेतन जोशी, कन्हैयालाल सोनगरा, एसपी सिंह, सुभाष गुप्ता, सुरेंद्रसिंह 

भदौरिया, लक्ष्मीनाराण देवड़ा, निलेश तिवारी, आरके मकवाना, डॉ. के. धनोतिया, हरनाथसिंह 

चौहान, दशरथसिंह तोमर, अवधेशकुमार दीक्षित, िजतेंद्रसिंह चंद्रावत, बालूसिंह सिसौदिया सहित 

बड़ी संख्या में आमंत्रितगण मौजूद रहे। बैठक में मातृशक्ति के रूप में बबीतासिंह तोमर, संध्या शर्मा, 

अनिता भदौरिया, पूजा तोमर, आरती चौहान, रजनी धाकरे, डोली तोमर आदि ने सहभागिता की। 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------