SSL Jain PG College Vidisha मैं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजन कर वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया
Type Here to Get Search Results !

SSL Jain PG College Vidisha मैं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजन कर वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया

SSL Jain PG College Vidisha मैं ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजन कर वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया
Editor in Chief Abhishek Malviya 
एस, एस, एल, जैन पी,जी कॉलेज में वसंतपंचमी पर्व हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया,प्राचार्य डॉ शोभा जैन ने विद्या की देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और कहा,ज्ञान का दीपक सबके हृदय में सतत जलता रहे ज्ञान का कभी क्षय नही होता ज्ञान अक्षय होता हैं इसे कोई चुरा नही सकता 
महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को युग कवि बताते हुए उनका स्मरण किया,नमन किया, उनकी सरस्वती वंदना वीणा वादिनी वरदे समस्त स्टाफ ने गायी,और कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार सभी के लिए बहुत खास होता है 
मां सरस्वती की पूजा से घर में विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है  
डॉक्टर नीता खरे बसंत ऋतु कविता गाई ओर कहा जो व्यक्ति माँ सरस्वती की पूजा सच्चे हृदय और विधि विधान करता है उसे विद्या और बुद्धि का वरदान प्राप्त होता है ।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन ही ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है पृथ्वी पर चारों और सरसों के पीले फूल खिले होते हैं ऐसा लगता है मानो धरती ने पीली चादर ओढ़ रखी है
 डॉ जय श्री बोराना ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवको ने विद्यादान सामग्री प्रदान करी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------