बुरहानपुर/25 फरवरी 2022/- आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधा दिये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन चयन किया जाना है। संचालानालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी म.प्र. भोपाल निर्देशानुसार जिला स्तर पर लाभार्थियों को हेण्डप होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने हेतु रिसोर्स पर्सन का फेसिलेटर के रूप में चयन किया जाना हैं। यह जानकारी उप संचालक उद्यान विभाग श्री आर..एन.एस.तोमर ने दी।
जिला रिसोर्स पर्सन हेतु योग्यताएं सिसोर्स पर्सन का कार्य एवं देय भुगतान
1. किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष किसी भी क्षेत्र में डिग्री होना आवश्यक हैं एवं आवेदक सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिये।
2. डी.पी.आर.तैयार करने का अनुभव होना चाहिये।
1. रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहो को डी.पी.आर. तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफ.एस.एस.आई. के खाद्य मानको, उद्योग आधार, जी.एस.टी. आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड होल्डिंग सेवाए प्रदान करेगें।
2. प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान बैंक से ऋण की स्वीकृति की दर से 20000/-रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात तथा शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जी.एस.टी. एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्ति होने तथा एफएसएसआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्पलीमेटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।
उपसंचालक उद्यान श्री तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 4, मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन जिसमें शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव इत्यादि के विवरण के साथ मय दस्तावेजों के कार्यालय उप संचालक उद्यान जिला बुरहानपुर जिला कार्यालय में समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक ऑफलाईन स्वीकार किये जायेगें। रिसोर्स पर्सन नियुक्त करने का अंतिम निर्णय जिला स्तरीय अनुमोदन समिति का होगा, जो सभी को मान्य होगा। अधिक जानकारी के लिए श्री आर.एन.एस.तोमर उप संचालक उद्यान, जिला बुरहानुपर मो. नं. 98270-18994 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.