होशंगाबाद 05, फरवरी 2022/मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में होशंगाबाद सीवरेज परियोजना के निर्माणाधीन घटकों का अवलोकन कर परियोजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रतनावत,नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के होशंगाबाद के संयुक्त संचालक ,मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के उप परियोजना संचालक तकनीकी श्री पी सी जैन, होशंगाबाद इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री ऋषभ चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद में जर्मन बैंक केएफडब्लयू की सहायता से सीवरेज परियोजना का कार्य प्रगति पर हैं।
आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देशित किया कि रिवाइज्ड कार्य योजना बनाकर 28 नवंबर 2022 तक कार्य पूर्ण किया जाए। आवश्यक मानव संसाधन, मशीनरी एवं आवश्यक उपकरण फील्ड पर नियोजित करें। कार्य एजेंसी द्वारा जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि एक माह में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई देने पर अनुबंध के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.