रायपुर । एक तरफ शहर में पुलिस ने चाकू बाजों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर रखा है। आनलाइन साइड्स के जरिए अब तक मंगवाए गए लगभग एक हजार अलग-अलग चाकूओं को जब्त किया गया है। इसके बाद भी दो माह में रायपुर में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा विगत दो माह में 58 आनलाइन लाइन आर्डर कर धारदार, बटनदार व अन्य किस्म के चाकू मंगवाए गए। इसमें ज्यादातर 16 से 25 वर्ष के युवक हैं। पुलिस ने सब को बुलाकर समझाइस दी और चाकू जब्त किया।
आनलाइन साइटों से मांगी गई जानकारी
आनलाइन शापिंग साइट्स जैसे फ्लिप्कार्ट, स्नैपडील, अमेजान, शापक्लूज एवं मीशो सहित अन्य शापिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखी जा रही। पुलिस चाकू मंगवाने वालों की जानकारी कंपनी से अपने पास रखती है। इसके बाद बताए गए पते पर जाकर चाकू जब्त किया जाता है। इसके कई नाबालिग हैं जिनके स्वजनों को इसकी जानकारी तक नहीं रहती।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.