आयुक्त नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा सभी अधिकारियों को समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश
Type Here to Get Search Results !

आयुक्त नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा सभी अधिकारियों को समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

नर्मदापुरम /10,फरवरी,2022/ आयुक्त नर्मदपुरम श्री मालसिंह ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

 

पशु पालन विभाग की समीक्षा

 

कमिश्नर श्री मालसिंह ने एनडीसीवैक्सीनेशन प्रोग्रामब्रसेल्लोसिस टीकाकरण विशेष अभियानराष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम,एनएआईपी-3 की प्रगतिपशुधन बीमा योजनाकिसान क्रेडिट कार्डमुख्यमंत्री गौसेवा योजना की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दियेपुनर्गठित राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का प्रचार-प्रसार करें एवं गांव में बैठक आयोजित करें एवं नरवाई न जलाने पर ध्यान देते हुए विभागीय अधिकारियों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजित करें। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित प्रकरण का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करेंजिसमें हरदाबैतूलनर्मदापुरम के अधिकारी उपस्थित रहें।

 

स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग की समीक्षा

 

आयुक्त  श्री मालसिंह ने अभी तक की आय की जानकारी ली, 2022 की स्थिति एवं प्राप्त लक्ष्य पूर्ति के निर्देश आयुक्त श्री सिंह ने दिये है। जिसमें हरदाबैतूलनर्मदापुरम जिले के अधिकारी उपस्थित रहें।

 

खनिज विभाग की समीक्षा

 

आयुक्त श्री मालसिंह ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में खनिजों से प्राप्त राजस्व दिनांक 31 जनवरी 2022 तक की स्थिति की समीक्षा की एवं अवैध उत्खनन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमें हरदाबैतूलनर्मदापुरम जिले के अधिकारी उपस्थित रहें।

 

खादय नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा

 

आयुक्त श्री मालसिंह ने माह जनकारी  2022 में दुकान खुलने की स्थितिदुकानवार नियुक्त नोडल अधिकारी किसको बनया गया है उनकी सूची प्रस्तुत करने एवं नोडल अधिकारी के रूप में उपयंत्रीएसडीओपीसीओ सचिव आदि को नियुक्ति करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि पात्रता पर्ची में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाये एवं प्रकरणों को लंबित न रखा जायें। ऑफलाईन दुकानों को ऑनलाईन करनागरीब कल्याण व अन्नपूर्णा योजना में अनाज का वितरण उचित मूल्य दुकान द्वारा नॉन को भुगतान की सूची भेजना एवं ईसी एक प्ररकरण की स्थितिउज्जवला योजना की जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दियें। कल्याणकारी संस्थान एवं छात्रावास योजना की माह जनवरी  2021 में गेहू वितरण किया गया है तो सत्यापन की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंउपार्जन में लंबित भुगतानों का शीघ्र निराकरण करेंरबी उपार्जन 2022-23 में गेहू उपार्जन हेतु पंजीयन केंद्र की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंइन सभी योजना की समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति समय सीमा में करने निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये। सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत लंबित प्रकरण का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें।

 

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा

 

आयुक्त श्री मालसिंह ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों पर चर्चा की एवं राज्य पोषित योजना की प्रगति वर्ष 2021-22, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनाओं की प्रगति वर्ष 2021-22 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति वर्ष 2021-22 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की प्रगति वर्ष 2021-22 मनरेगा अंतर्गत नर्सरियोंफार्मग्रामीण क्षेत्र को अधोसरंचा एवं पौधा उत्पादन वर्ष 2021-22 विभाग द्वारा संचालित फ्लेगशिव योजना की समीक्षा की एवं नर्सरियों की सूची प्रस्तुत करने तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के माध्यम से नर्सरियों की सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत  एवं अमरूदआमप्याज की कितनी खपतकितना विक्रय है जानकारी प्रस्तुत करने तथा समस्त योजनाओं के लक्ष्य समय.सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए।

 

मछली पालन विभाग की समीक्षा

 

आयुक्त  श्री मालसिंह ने केसीसीमहुआ क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी ली जिसमें लक्ष्य की पूर्ति कम होने पर तीनों जिले के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। हरदाबैतूलनर्मदापुरम जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------