निजी स्पांसरशिप योजना : मदद के लिए आए कमलेश चौधरी
Type Here to Get Search Results !

निजी स्पांसरशिप योजना : मदद के लिए आए कमलेश चौधरी

नर्मदापुरम/14,फरवरी,2022/ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निजी स्पांसरशिप योजना संचालित है। जिसके तहत जिले के ऐसे बच्चे माता-पिता या दोनो में से कोई एक की मृत्यु हो गई हैऐसे बच्चो के सर्वांगीण विकासउनकी देखरेख एवं संरक्षणपोषणशिक्षास्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था के लिए निजी स्पांसरशिप योजना संचालित है। इस योजना में जिले उद्योगपति, समाजसेवी, दानदाता, संस्थाओं, बैंक, ट्रस्ट आदि के माध्यम से देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले अनाथ बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए दिल खोलकर सहायता दे रहें हैं। इसी क्रम में नर्मदापुरम निवासी समाजसेवी श्री कमलेश चौधरी ने आगे आकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को एक बालिका को एक वर्ष तक सहायता राशि प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया एवं 3 माह के लिए 6 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया एवं महिला बाल विकास एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।समस्त नागरिको से अपील है कि इच्छुक दानदाता, समाजसेवी आगे आकर जिले के अनाथ बच्चों के भरण पोषण एवं देखरेख की राशि / सेवाओं का भुगतान कर बच्चो को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करें। इसके लिए महिला एवं बाल विकास के समीपस्थ जिला / परियोजना कार्यालय से अथवा दूरभाष क्रमांक 07574-253009 या मोबाईल नंबर 6261127900 पर संपर्क किया जा सकता है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------