बचाव एवं राहत कार्य में पुलिस, एनवीडीए, होमगार्ड की जुटी रहीं। इसके साथ ही एसडीईआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू कार्य के लिये कटनी पहुंची और बचाव कार्य उनके द्वारा प्रारंभ किया गया। इस ऑपरेशन में देर रात 2 और मजदूरों को भी मलवे से निकालने में टीम ने सफलता हासिल की। जिसके बाद रविवार की प्रातः तक अन्य दो मजदूरों को भी सकुशल मलवे से निकाल लिया गया। रविवार की शाम तक 9 में से 7 मजदूरों को सकुशल निकाल कर उन्हें चिकित्सीय उपचार के के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी का उपचार किया गया है। इस घटना में शेष 2 मजदूरों के बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ, एनवीडीए तथा पुलिस की टीम मौके पर लगातार कार्य में जुटी हुई है।
इस घटना की सूचना पर आईजी जबलपुर अजीत जोगा, डीआईजी जबलपुर, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एएसपी मनोज केडिया सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इनका किया गया रेस्क्यू -
1 - मोनीदास कोल पिता शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश
2 - दीपक कोल पिता हिचलाल कोल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
3 - नर्मदा कोल पिता काशी प्रसाद कोल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
4 - विजय कोल पिता राममिलन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
5 - इंद्रमणी कोल पिता राजे कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
6 - नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
7 - मोतीलाल कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
इनका रेस्क्यू कार्य जारी हैः-
8) गोरेलाल कोल पिता भागीरथी कोल उम्र 3० वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
9) रवि नागपुर का सुपरवाइजर।
Please do not enter any spam link in the comment box.