स्लीमनाबाद में अंडर ग्राउंड टनल निर्माण में कांक्रीट स्लैब धंसा, मजदूरों को बाहर निकालने
Type Here to Get Search Results !

स्लीमनाबाद में अंडर ग्राउंड टनल निर्माण में कांक्रीट स्लैब धंसा, मजदूरों को बाहर निकालने


कटनी (13 फरवरी)- शनिवार की देर शाम स्लीमनाबाद के नजदीक बरगी नहर परियोजना अंतर्गत अंडरग्राउण्ड टनल निर्माण कार्य के दौरान कांक्रीट का स्लेब गिरने से 9 मजदूर उसमें फंस गये था। जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रापुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन तत्काल मौके पर पहुंचे। इस दौरान बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डे भी मौका स्थल पर मौजूद रहे। वहीं मौके पर एनवीडीए की रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें शनिवार की रात्रि में 3 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू कर निकाल लिया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान घटना के संबंध में जानकारी ली और मजदूरों को सुरक्षित निकालने हर संभव प्रयास करने के निर्देश प्रशासनिक अमले को दिये।

            बचाव एवं राहत कार्य में पुलिसएनवीडीएहोमगार्ड की जुटी रहीं। इसके साथ ही एसडीईआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू कार्य के लिये कटनी पहुंची और बचाव कार्य उनके द्वारा प्रारंभ किया गया। इस ऑपरेशन में देर रात 2 और मजदूरों को भी मलवे से निकालने में टीम ने सफलता हासिल की। जिसके बाद रविवार की प्रातः तक अन्य दो मजदूरों को भी सकुशल मलवे से निकाल लिया गया। रविवार की शाम तक 9 में से 7 मजदूरों को सकुशल निकाल कर उन्हें चिकित्सीय उपचार के के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी का उपचार किया गया है। इस घटना में शेष 2 मजदूरों के बचाव कार्य के लिये एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफएनवीडीए तथा पुलिस की टीम मौके पर लगातार कार्य में जुटी हुई है।

            इस घटना की सूचना पर आईजी जबलपुर अजीत जोगाडीआईजी जबलपुरसीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमेअपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पोएएसपी मनोज केडिया सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इनका किया गया रेस्क्यू -

1 - मोनीदास कोल पिता शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश

2 -        दीपक कोल पिता हिचलाल कोल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

3 -        नर्मदा कोल पिता काशी प्रसाद कोल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

4 -        विजय कोल पिता राममिलन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

5 -        इंद्रमणी कोल पिता राजे कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

6 -        नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

7 -        मोतीलाल कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

इनका रेस्क्यू कार्य जारी हैः-

8) गोरेलाल कोल पिता भागीरथी कोल उम्र 3० वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

9) रवि नागपुर का सुपरवाइजर।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------