पीजी कॉलेज में भूतपूर्व छात्रों की बैठक हुई सम्पन्न महाविद्यालय को मिली बी$$ ग्रेड
Type Here to Get Search Results !

पीजी कॉलेज में भूतपूर्व छात्रों की बैठक हुई सम्पन्न महाविद्यालय को मिली बी$$ ग्रेड


खरगोन 20 फरवरी 2022। प्राचार्य डीडी महाजन की अध्यक्षता में गत दिवस शनिवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में भूतपूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरएस देवडा ने बताया कि NAAC द्वारा महाविद्यालय को बी$$ ग्रेड दी गई। जिसमें कि भूतपूर्व छात्रों की गतिविधियों को सराहा गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की प्रगति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुात की गई, जिसमें महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति द्वारा विभिन्न कोर्सेस, वेल्युमएडेड कोर्सेस संचालित किए जा रहे हैं। महाविद्यालय में खेल गतिविधियों के लिए सर्व सुविधा युक्त इण्डोर स्टेडियम हैं एवं अन्य आउटडोर खेल गतिविधियों के लिए क्रिकेट मैदान, हॉकी मैदान एवं 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रेक उपलब्ध हैं। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री रवि जायसवाल ने सुझाव दिया कि खेल गतिविधियों को बढाया जाए ताकि विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभ ले सकें। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए एक सप्ताह का जुडो कराटे प्रशिक्षण आयोजित कराने का दायित्व अपने उपर लिया। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री परसराम चौहान ने सुझाव दिया कि प्राध्याापकों की संख्या बढाई जाए। भूतपूर्व छात्र श्री मनोज रघुवंशी ने सुझाव दिया कि रोजगार मूलक पाठ्यक्रम की संख्या बढाई जाए जिससे विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके। स्थानीय स्तर तथा शासन स्तर पर महाविद्यालय के विकास के प्रस्ताव प्रेषित किये जाए ताकि महाविद्यालय का सर्वांगिण विकास हो सके। भूतपूर्व छात्र श्री कन्हैया कोठाने ने भूतपूर्व छात्र संगठन समिति को सक्रिय किये जाने की बात की एवं उन्हांेेने बताया कि पूर्व समिति एवं नई समिति को मिलाकर सक्रिय समिति बनाई जाए तथा पर्यावरण पर विशेष कार्य किये जावे।

भूतपूर्व छात्र श्री सचिन महाजन ने प्रस्ताव रखा कि एक भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया जाएजिसमें विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया जाए। श्री महेन्द्र सिंह पटेल ने प्रस्ताव रखा कि जैविक खेती में 15 दिवस का अल्पवधि ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाए। जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभांवित होंगें। भूतपूर्व छात्र एवं सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. पुष्पाक पटेल द्वारा पर्यावरण गतिविधियों को बढावा देने एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। प्रो.पटेल द्वारा शहर में पर्यावरण संबंधी होने वाली गतिविधियों में महाविद्यालय NCC/NSS/ECO Club/ MSW आदि के विद्यार्थीयों की सहभागिता की।

इस बैठक में महाविद्यालय एवं चार्टड अकाउंटेंट खरगोन (CPE STUDY CHAPTER CIRC OF ICAI) बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किए गए। जिसमें खरगोन CPE STUDY CHAPTER द्वारा अकाउंटिगटैक्सेन्शनजीएसटी आदि पर विद्यार्थीयों को निशुल्क् प्रशिक्षण दिया जाएगा। एमओयू हस्तांतरण के समय सीए श्री अनिल रघुवंशीश्री सचिन महाजनश्री अमित जैनश्री आयुष सोमानी उपस्थित थे। श्री रघुवंशी ने बतया कि इस प्रशिक्षण में विद्यार्थीयों को 15 दिवस ट्रेनिंग दी जाएगी एवं उसमें से कुछ विद्यार्थीयों को प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि भूतपूर्व छात्रों के द्वारा एक कोष का निर्माण किया जाए। जिसके द्वारा विकलांग एवं गरीब विद्यार्थीयों को लाभांवित किया जा सकें। इसका दायित्व सीए श्री सचिन महाजन को दिया गया। आगामी बैठक का आयोजन अप्रेल माह में किया जावें। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शैल जोशी ने बतया कि समय-समय पर भूतपूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की जाए एवं जिसमें आने वाले सुझावों को लागू किया जाए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र बर्वे द्वारा आभार व्यक्त किया। बैठक में डॉ. केएस बघेलडॉ. जीएस चौहानडॉ. महेश गुप्ताप्रो. सीए महाजनडॉ. दिनेश चौधरी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे।

फोटो-561 से 562






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------